BlueStone Jewellery IPO : 13 अगस्त तक खुला रहेगा आईपीओ, जानें लिस्टिंग डेट और प्राइस बैंड

Published : Aug 11, 2025, 09:42 AM ISTUpdated : Aug 11, 2025, 09:47 AM IST
IPO GMP

सार

BlueStone Jewellery and Lifestyle IPO : ब्लूस्टोन ज्वेलरी ने 11 अगस्त को 1,541 करोड़ रुपए का IPO लॉन्च किया है, जिससे जुटाए गए फंड का बड़ा हिस्सा वर्किंग कैपिटल में लगाया जाएगा। जानिए इस आईपीओ की फुल डिटेल्स...

Bluestone Jewellery IPO Review : देश के तेजी से बढ़ते ज्वेलरी ब्रांड ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल (BlueStone Jewellery and Lifestyle) ने आज अपना IPO लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 1,541 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। यह इश्यू 13 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। अगर आप निवेश करने का सोच रहे हैं, तो यहां जानिए पूरी डिटेल्स, कीमत, GMP, कंपनी की ताकत और रिस्क फैक्टर्स...

BlueStone Jewellery IPO प्राइस बैंड और डिटेल्स

ओपनिंग डेट- 11 अगस्त 2025

क्लोजिंग डेट- 13 अगस्त 2025

प्राइस बैंड- 492-517 रुपए प्रति शेयर

लॉट साइज- 29 शेयर

इश्यू साइज- 1,541 करोड़ रुपए

फ्रेश इश्यू- 820 करोड़ रुपए

ऑफर फॉर सेल (OFS)- 1.39 करोड़ शेयर

लिस्टिंग- BSE और NSE, 19 अगस्त 2025 एक्सपेक्टेड

वैल्यूएशन- ऊपरी प्राइस बैंड पर 7,823 करोड़ रुपए

इसे भी पढ़ें- NSDL शेयर रॉकेट बना! जानिए क्यों एक्सपर्ट कह रहे हैं- ‘अभी और तेजी बाकी है’

OFS में कौन शेयर बेच रहा है?

एक्सेल इंडिया III (मॉरीशस)

सामा कैपिटल II

कलारी कैपिटल पार्टनर्स

आयरन पिलर फंड्स

हीरो एंटरप्राइज के सुनील कांत मुंजाल

BlueStone Jewellery IPO का अलॉटमेंट स्ट्रक्चर

QIBs (Qualified Institutional Buyers)- 75%

NII (Non-Institutional Investors)- 15%

रिटेल इन्वेस्टर्स- 10%

BlueStone Jewellery कंपनी का बिजनेस मॉडल कैसा है?

बेंगलुरु हेडक्वार्टर वाली ब्लूस्टोन एक डिजिटल-फर्स्ट ओम्नी-चैनल ज्वेलरी रिटेलर है। डायमंड, गोल्ड, प्लेटिनम और स्टडेड ज्वेलरी की बड़ी रेंज है। कंपनी के पास मौजूदा समय में 275 स्टोर्स हैं, जो 117 शहरों में मौजूद है। 7,400 से ज्यादा डिजाइन वाली ऑनलाइन कैटलॉग के अलावा 75% से ज्यादा ज्वेलरी इन-हाउस मैन्युफैक्चर मुंबई, जयपुर, सूरत में है।

इसे भी पढ़ें- SIP Myths vs Reality: क्या 1 एसआईपी मिस होने से Mutual Fund बंद हो जाता है?

BlueStone Jewellery and Lifestyle का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कैसा है?

रेवेन्यू ग्रोथ- FY23 में 771 करोड़ और FY25 में 1,770 करोड़

लॉस- FY24 में 14 करोड़ और FY25 में 222 करोड़ रुपए (एक्सपैंशन और मार्केटिंग खर्च की वजह से बढ़ा घाटा)

ग्रॉस मार्जिन- FY23 में 31.87% और FY25 में 37.94%

BlueStone Jewellery IPO: मैनेजमेंट और लीड मैनेजर्स

बुक रनिंग लीड मैनेजर्स- एक्सिस कैपिटल, IIFL कैपिटल सर्विसेज, कोटक महिंद्रा कैपिटल

रजिस्ट्रार- KFin Technologies

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश सलाह (Investment Advice) के रूप में न लें। शेयर बाजार और IPO में निवेश बाजार जोखिमों (Market Risks) के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें