जियो, एयरटेल, वोडाफोन छोड़ क्यों BSNL सिम लेने की होड़, रिपोर्ट कर देगा हैरान

बीएसएनएल ने जुलाई में 29.47 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं, जबकि जियो, एयरटेल और वोडाफोन को भारी नुकसान हुआ है। आकर्षक टैरिफ प्लान, स्थिर कीमतें और नेटवर्क विस्तार बीएसएनएल की बढ़ती लोकप्रियता के मुख्य कारण हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 22, 2024 11:56 AM IST

BSNL subscribers: भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनल ने बीते महीना बड़ी छलांग लगाई है। बीएसएनएल को केवल जुलाई महीना में 2.94 मिलियन नए ग्राहक मिले हैं जबकि दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को बड़े पैमाने पर कस्टमर्स ने छोड़ा है। बीएसएनएल की ओर ग्राहकों की बढ़ रही रूझान ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है। अकेले जुलाई महीना में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को अप्रत्याशित नुकसान हुआ है।

बीएसएनएल को कितना हुआ फायदा?

Latest Videos

ट्राई ने जुलाई महीने का टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों का डेटा जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल में जुलाई में लगभग 29.47 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं। पिछले काफी दिनों से बीएसएनएल से दूसरे टेलीकॉम नेटवर्क में पोर्ट कराने वाले ग्राहकों ने इस बार बीएसएनएल की ओर रूख किया है। पिछले दो साल में पहली बार बीएसएनएल को इतनी बड़ी ग्राहक संख्या एक महीना में मिली है। जबकि दूसरी ओर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों के मामले में नुकसान उठाया है। जुलाई महीना में एयरटेल ने 16 लाख 94 हजार ग्राहक गंवाया। वोडाफोन आइडिया ने 14.14 लाख कस्टमर्स गंवाए। रिलायंस जियो ने 7.58 लाख ग्राहक गंवाए हैं।

बीएसएनएल से कस्टमर्स जुड़ने की प्रमुख वजहें...

भारत में कितने मोबाइल ग्राहक?

भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ट्राई रिकॉर्ड्स के अनुसार, जुलाई 2024 तक देश में मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या लगभग 1.205 बिलियन (1,205.17 मिलियन) है।

यह भी पढ़ें:

Airtel का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ इतने रु. में करें सालभर का रिचार्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump