शादी का सीजन: 35 लाख शादियों पर खर्च होंगे 4 लाख करोड़

भारत में नवंबर-दिसंबर में 35 लाख शादियां होने की उम्मीद है, जिन पर अनुमानित ₹4.25 लाख करोड़ खर्च होने की संभावना है। बदलती प्राथमिकताएं और नए ज़माने के खर्चे जैसे ड्रोन शूटिंग और 3डी डेकोरेशन इसका कारण हैं।

नई दिल्ली: भारत में नवंबर-दिसंबर में 35 लाख विवाह होने की उम्मीद है. इसके लिए 4.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. अखिल भारतीय व्यापारियों के संगठन (कैट) की रिपोर्ट में यह बात कही गई है. इससे पहले इस साल 15 जनवरी और 15 जुलाई के बीच 42 लाख से ज़्यादा शादियां हुई हैं. सर्वेक्षण में कहा गया है कि इससे अनुमानित ₹5.5 लाख करोड़ का खर्च आया है.

2023-24 में शादी के 60 मुहूर्त थे. लेकिन 24-25 की अवधि में इससे कम (49) मुहूर्त हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में 11 कम मुहूर्त होने के बावजूद शादी का खर्च कम नहीं हुआ है. भारत में हर साल लगभग 1 करोड़ शादी समारोह होते हैं. शादी के बाजार में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है.

Latest Videos

 

खर्च क्यों बढ़ रहा है?:

हाल के दिनों में शादी के खर्च में बढ़ोतरी के पीछे लोगों की बदलती प्राथमिकताएं/रुचियां हैं. कई तरह के खाने के काउंटर, ड्रोन से शादी की फिल्मिंग, प्री-वेडिंग फोटो शूट, ऑडियो के ज़रिए न्योता भेजना, ऑर्केस्ट्रा का आयोजन, मेहमानों को खास तोहफे देना, शादी के मंडप को अत्याधुनिक 3डी तकनीक से सजाना- ये नए ज़माने के खर्चे हैं. यही वजह है कि शादी का खर्च बढ़ गया है.

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video