Budget 2024: बजट से क्या चाहती है देश की ऑटो इंडस्ट्री, जानें 3 सबसे बड़ी डिमांड

23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। ऐसे में ऑटो इडंस्ट्री की भी कुछ डिमांड है। वैसे, ऑटो इंडस्ट्री कई सालों से बजट को लेकर अलग-अलग डिमांड रखती आई है। जानते हैं इस बार क्या हैं बड़ी मांगें। 

Budget 2024 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं। बजट को लेकर हर एक सेक्टर और इंडस्ट्री की अलग-अलग उम्मीदें हैं। ऐसे में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की भी कुछ एक्सपेक्टेशंस हैं, जिन्हें वो बजट में चाहते हैं। ऑटो इंडस्ट्री पिछले कई सालों से बजट को लेकर अलग-अलग डिमांड रखती आई है। जानते हैं इस बार क्या हैं खास मांगें।

1- इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी की उम्मीद

Latest Videos

ऑटोमोबाइल सेक्टर को उम्मीद है कि बजट में इस बार सरकार फेम 3 इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी की घोषणा कर सकती है। साथ ही ऑटो इंडस्ट्री में इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी खर्च बढ़ने की उम्मीद है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार बजट में कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है। इसके अलावा EV को प्रमोट करने और पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने की पॉलिसी पर भी बड़ा ऐलान हो सकता है।

2- EV और हाइब्रिड व्हीकल पर ज्यादा छूट की उम्मीद

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की डिमांड है कि सरकार को इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को गाड़ी खरीदने पर छूट देना चाहिए। इससे गाड़ियों की बिक्री में इजाफा होने के साथ ही लोग ITR भरने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएंगे। इसके अलावा संगठन को बजट में कॉर्पोरेट Tax में छूट की भी उम्मीद है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में हाइब्रिड व्हीकल पर छूट की घोषणा की थी। EV व्हीकल से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा।

3- GST में छूट के साथ मशीनरी पर मिलने वाली मदद बढ़े

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) ने बजट में GST में छूट देने के साथ ही मशीनरी पर मिलने वाली मदद को बढ़ाने की डिमांड रखी है। ACMA का मानना है कि ये बजट ग्रोथ को बढ़ावा देने के साथ ही ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी फायदेमंद रह सकता है।

ये भी देखें : 

ITR भरने के बाद कर रहे रिफंड का इंतजार तो रहें सतर्क, लग सकता है तगड़ा झटका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC