ITR भरने के बाद कर रहे रिफंड का इंतजार तो रहें सतर्क, लग सकता है तगड़ा झटका

ITR भरने की लास्ट डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है लोग रिटर्न फाइल कर रहे हैं। हालांकि, इसके साथ ही लोगों को अब रिफंड का भी इंतजार है। लेकिन इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग टैक्सपेयर्स का अकाउंट खाली कर सकते हैं। IT विभाग ने इसके लिए सतर्क किया है। 

Income Tax Refund Fraud: इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई है। ऐसे में सभी टैक्सपेयर्स जल्द से जल्द आईटीआर भरकर अपने काटे गए TDS का रिफंड पाना चाहते हैं। हालांकि, रिफंड का इंतजार कर रहे लोगों पर साइबर क्राइम करने वालों की तिरछी नजर है। धोखाधड़ी करने वाले इन्हें निशाना भी बना रहे हैं। इसके लिए आयकर विभाग ने एक चेतावनी जारी की है, जिसमें रिफंड को लेकर मांगी गई किसी भी तरह की सीक्रेट डिटेल्स शेयर न करने के लिए कहा है।

फर्जी मैसेस से कैसे बचें Taxpayers

Latest Videos

Income Tax डिपार्टमेंट की ओर से बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्‍ट शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि टैक्सपेयर्स को फर्जी पॉप-अप मैसेजेस को इग्नोर करना होगा। IT विभाग ने साफ कहा है कि साइबर फ्रॉड करने वाले टैक्सपेयर्स के खाते से पैसा उड़ाने के लिए इनकम टैक्स रिफंड का सहारा ले रहे हैं।

 

 

कैसे टैक्सपेयर्स के खाते से उड़ाते हैं पैसा

- आयकर विभाग के मुताबिक, साइबर फ्रॉड करने वाले सबसे पहले फर्जी मैसेज भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है कि आपका रिफंड अप्रूव हो चुका है।

- रिफंड का पैसा आपके अकाउंट में जल्द क्रेडिट किया जाएगा। इसके लिए आपको अपना अकाउंट नंबर वेरिफाई करना होगा। या फिर नीचे दी गई लिंक पर जाकर अपनी बैंक डिटेल अपडेट करनी होगी।

- अगर किसी शख्स ने इस तरह के फर्जी मैसेज के झांसे में पड़कर सीक्रेट डिटेल्स शेयर कर दी तो ये ठग उसका अकाउंट खाली कर देते हैं।

- ऐसे में आयकर विभाग ने साफ कहा है कि इस तरह के किसी भी मैसेज के झांसे में न आएं और खुद को इस फ्रॉड से बचाएं। क्योंकि आपके बैंक की डिटेल्स पहले ही आयकर विभाग के पास होती है और रिफंड का पैसा ऑटोमैटिक उसी में आता है। इसकी सूचना ई-मेल या मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से दी जाती है।

ये भी देखें : 

11 महीने में डबल कर दिया पैसा, जानें किस म्यूचुअल फंड ने दिया इतना तगड़ा रिटर्न

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit