Hindi

Best Fund: 11 महीने में डबल किया पैसा, HDFC के इस फंड ने किया मालामाल

Hindi

म्यूचुअल फंड में बिना जोखिम शेयर मार्केट जैसा रिटर्न

अगर आप भी बिना जोखिम के शेयर मार्केट से मिलने वाले रिटर्न का फायदा उठाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Getty
Hindi

HDFC के डिफेंस फंड ने 11 महीने में डबल किया पैसा

पिछले कुछ समय में तमाम फंड हाउसेस ने शानदार रिटर्न दिया है, लेकिन HDFC के डिफेंस फंड ने तो सिर्फ 11 महीने में पैसा डबल कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

जून 2023 में लॉन्च हुआ HDFC डिफेंस फंड

HDFC डिफेंस फंड जून 2023 में लॉन्च हुआ था। वहीं, मई 2024 में इसकी NAV 20 रुपए पहुंच गई। यानी निवेशकों का पैसा सिर्फ 11 महीने में ही दोगुना हो गया।

Image credits: freepik
Hindi

जानें अभी कितनी चल रही HDFC डिफेंस फंड की NAV

फिलहाल HDFC डिफेंस फंड की NAV 24.35 रुपए चल रही है। यानी 13 महीने में इस फंड ने करीब 250% का रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

एक खास सेक्टर पर ही फोकस करता है HDFC डिफेंस फंड

HDFC का डिफेंस फंड सिर्फ डिफेंस सेक्‍टर पर फोकस्ड है। यानी इसमें लगाया हुआ पैसा सिर्फ रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में ही निवेश किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

10 हजार वाली SIP में 2.64 लाख रुपए हुई निवेश की रकम

HDFC डिफेंस फंड की शुरुआत से ही अगर किसी ने 10,000 रुपये की SIP शुरू की होगी तो अब तक 13 महीने में उसके निवेश की रकम करीब 2.64 लाख रुपए हो गई है।

Image credits: freepik
Hindi

HDFC डिफेंस फंड के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा निवेश इन 2 Funds में

HDFC डिफेंस फंड के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा अलॉटमेंट 21.22% हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में है। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 19.80% है।

Image credits: depositphotos
Hindi

जुलाई, 2024 तक HDFC म्यूचुअल फंड का AUM 3665.95 करोड़

जुलाई, 2024 तक HDFC म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3665.95 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

Image Credits: Getty