अगर आप भी बिना जोखिम के शेयर मार्केट से मिलने वाले रिटर्न का फायदा उठाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
पिछले कुछ समय में तमाम फंड हाउसेस ने शानदार रिटर्न दिया है, लेकिन HDFC के डिफेंस फंड ने तो सिर्फ 11 महीने में पैसा डबल कर दिया है।
HDFC डिफेंस फंड जून 2023 में लॉन्च हुआ था। वहीं, मई 2024 में इसकी NAV 20 रुपए पहुंच गई। यानी निवेशकों का पैसा सिर्फ 11 महीने में ही दोगुना हो गया।
फिलहाल HDFC डिफेंस फंड की NAV 24.35 रुपए चल रही है। यानी 13 महीने में इस फंड ने करीब 250% का रिटर्न दिया है।
HDFC का डिफेंस फंड सिर्फ डिफेंस सेक्टर पर फोकस्ड है। यानी इसमें लगाया हुआ पैसा सिर्फ रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में ही निवेश किया जाता है।
HDFC डिफेंस फंड की शुरुआत से ही अगर किसी ने 10,000 रुपये की SIP शुरू की होगी तो अब तक 13 महीने में उसके निवेश की रकम करीब 2.64 लाख रुपए हो गई है।
HDFC डिफेंस फंड के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा अलॉटमेंट 21.22% हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में है। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 19.80% है।
जुलाई, 2024 तक HDFC म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3665.95 करोड़ रुपये पहुंच गया है।