हमारा एक ही दामाद..जानें क्यों नीता अंबानी ने आनंद को लेकर कही ये बात
Business News Jul 17 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Our own
Hindi
12 जुलाई को हुई अनंत-राधिका की शादी
मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आलीशान शादी को पूरी दुनिया ने देखा। इस ग्रैंड वेडिंग में देश-दुनिया की तमाम हस्तियां पहुंचीं।
Image credits: instagram
Hindi
शादी में नीता अंबानी ने कराया अपने फैमिली मेंबर्स से परिचय
इस दौरान अंबानी ने अपनी फैमिली के सभी मेंबर्स का परिचय कराया। नीता अंबानी ने अपने दामाद का परिचय कराते हुए कहा- हमारा एक ही दामाद है आनंद।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता ने कहा- हमारा एक ही दामाद है आनंद..
नीता अंबानी के इतना कहते ही आनंद पीरामल समेत स्टेज पर मौजूद अंबानी परिवार के सभी सदस्य हंस पड़े। इससे पहले नीता अंबानी ने बेटी का परिचय कराते हुए कहा- हमारे घर की बेटी ईशा।
Image credits: Our own
Hindi
अंबानी परिवार में वाकई एक ही दामाद
अंबानी परिवार में वाकई एक ही दामाद है। क्योंकि मुकेश और अनिल दोनों के ही दो-दो बेटे हैं। वहीं नीता अंबानी की एक बेटी ईशा है, जिसके पति आनंद पीरामल हैं।
Image credits: Our own
Hindi
नीता अंबानी ने बड़ी बहू श्लोका और बेटे आकाश को भी मिलवाया
नीता अंबानी ने बड़ी बहू श्लोका और बेटे आकाश का भी परिचय कराया। इसके साथ ही उन्होंने पोते पृथ्वी को भी बुलाया। पृथ्वी ने जय श्री कृष्ण कहकर फोटोग्राफर का स्वागत किया।
Image credits: Instagram
Hindi
अंबानी की छोटी बहू ने जताया सभी का आभार
अंबानी की छोटी बहू राधिका ने शादी कवर करने वाले सभी फोटोग्राफर्स का आभार जताया। राधिका ने कहा- आप सभी लोगों की वजह से हम इस मंगल उत्सव का आनंद उठा पाए।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका-अनंत की शादी से पहले हुए 2 प्री-वेडिंग फंक्शन
राधिका-अनंत की शादी 12 जुलाई को हुई। इसके बाद शुभ आशीर्वाद, मंगल उत्सव की रस्में हुईं। शादी से पहले 2 प्री-वेडिंग फंक्शन भी हुए।