Hindi

हमारा एक ही दामाद..जानें क्यों नीता अंबानी ने आनंद को लेकर कही ये बात

Hindi

12 जुलाई को हुई अनंत-राधिका की शादी

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आलीशान शादी को पूरी दुनिया ने देखा। इस ग्रैंड वेडिंग में देश-दुनिया की तमाम हस्तियां पहुंचीं।

Image credits: instagram
Hindi

शादी में नीता अंबानी ने कराया अपने फैमिली मेंबर्स से परिचय

इस दौरान अंबानी ने अपनी फैमिली के सभी मेंबर्स का परिचय कराया। नीता अंबानी ने अपने दामाद का परिचय कराते हुए कहा- हमारा एक ही दामाद है आनंद।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता ने कहा- हमारा एक ही दामाद है आनंद..

नीता अंबानी के इतना कहते ही आनंद पीरामल समेत स्टेज पर मौजूद अंबानी परिवार के सभी सदस्य हंस पड़े। इससे पहले नीता अंबानी ने बेटी का परिचय कराते हुए कहा- हमारे घर की बेटी ईशा।

Image credits: Our own
Hindi

अंबानी परिवार में वाकई एक ही दामाद

अंबानी परिवार में वाकई एक ही दामाद है। क्योंकि मुकेश और अनिल दोनों के ही दो-दो बेटे हैं। वहीं नीता अंबानी की एक बेटी ईशा है, जिसके पति आनंद पीरामल हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नीता अंबानी ने बड़ी बहू श्लोका और बेटे आकाश को भी मिलवाया

नीता अंबानी ने बड़ी बहू श्लोका और बेटे आकाश का भी परिचय कराया। इसके साथ ही उन्होंने पोते पृथ्वी को भी बुलाया। पृथ्वी ने जय श्री कृष्ण कहकर फोटोग्राफर का स्वागत किया।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी की छोटी बहू ने जताया सभी का आभार

अंबानी की छोटी बहू राधिका ने शादी कवर करने वाले सभी फोटोग्राफर्स का आभार जताया। राधिका ने कहा- आप सभी लोगों की वजह से हम इस मंगल उत्सव का आनंद उठा पाए।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका-अनंत की शादी से पहले हुए 2 प्री-वेडिंग फंक्शन

राधिका-अनंत की शादी 12 जुलाई को हुई। इसके बाद शुभ आशीर्वाद, मंगल उत्सव की रस्में हुईं। शादी से पहले 2 प्री-वेडिंग फंक्शन भी हुए। 

Image credits: Instagram

210% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है ये चवन्नी स्टॉक, एक खबर से मची लूट

Gold Price : आज दिल्ली-मुंबई में उछला सोना, जानें बाकी शहरों का हाल

1 साल में पैसा डबल करने वाले शेयर में BUY की सलाह, 20 रु. से कम है भाव

जल्दी करो शादी, पाओ 70 लाख ! सरकारी स्कीम जो बनी गले की फांस