Hindi

जल्दी करो शादी, पाओ 70 लाख ! सरकारी स्कीम जो बनी गले की फांस

Hindi

युवाओं को 70 लाख की सब्सिडी

सिंगापुर में मकान या फ्लैट खरीदने के लिए युवाओं को सरकार 70 लाख रुपए की सब्सिडी दे रही है। इसके लिए एक शर्त पूरी करनी पड़ती है, जो सरकार के लिए मुसीबत बन गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

सरकारी स्कीम से टूट रही फैमिली

सिंगापुर में 70 लाख रुपए की सब्सिडी की लालच में युवा उस शर्त को पूरा करने में जुट गए हैं, जिससे वहां परिवार टूटने लगे हैं। योजना का बुरा असर पड़ने लगा है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या है सिंगापुर सरकार की स्कीम

सिंगापुर काफी महंगा है। जहां घर खरीदना आसान नहीं है। वहां जनसंख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने साल 2001 में 'बिल्‍ट टू ऑर्डर' स्‍कीम की शुरुआत की थी।

Image credits: Getty
Hindi

बिल्‍ट टू ऑर्डर स्कीम की शर्त

सिंगापुर सरकार की इस स्कीम के तहत 35 साल से कम उम्र में शादी करने वाले युवाओं को ही इसका फायदा दिया जाता है। इस सब्सिडी को पाने के लिए वहां अर्ली मैरिज का ट्रेंड बढ़ गया है।

Image credits: freepik
Hindi

सिंगापुर में अल्री मैरिज का ट्रेंड

सिंगापुर में अब युवा 30 साल से पहले ही शादी कर ले रहे हैं। शादी करने वाली 25 से 29 साल वाली महिलाओं की संख्‍या 60% और पुरुषों 44% हो गए हैं, जो 2000 में 45% और 30% थे।

Image credits: freepik
Hindi

अर्ली मैरिज से तलाक के मामले बढ़े

सिंगापुर में 70 लाख के लालच में युवा जल्दी शादी कर तो ले रहे लेकिन उनकी प्रॉयरिटी में फैमिली नहीं है। परिवार पर ध्यान न देने की वजह से वहां तेजी से तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सिंगापुर में तलाक का आंकड़ा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में महिलाओं में तलाक की दर 4% से बढ़कर 7.2% और पुरुषों में 3.5% से बढ़कर 6.3 प्रतिशत हो गई है।

Image credits: freepik
Hindi

तलाक होने के बाद भी साथ रहते हैं कपल

सिंगापुर सरकार की 70 लाख वाली स्कीम में शर्त है कि तलाक के 5 साल तक सब्सिडी वाला फ्लैट न बेच सकते हैं न दोबारा लाभ ले सकते हैं, इसलिए कपल एक-दूसरे से अलग नहीं हो पा रहे हैं।

Image Credits: freepik