मंगलवार, 16 जुलाई, 2024 को खबर लिखे जाने तक राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड का मल्टीबैगर शेयर 63.10 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है।
इस स्मॉल कैप कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार ने 4.71 करोड़ रुपए का रिफंड दिया है। कंपनी इलेक्ट्रिकसिटी ड्यूटी में सरकार ने छूट दी है। कंपनी का मार्केट कैप 492 करोड़ रुपए पार चला गया है
पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर का भाव 8 परसेंट उछला है। पिछले 6 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 38 रुपए से बढ़कर 63 रुपए से भी ज्यादा के लेवल पर पहुंच गया है।
साल 2024 में अब तक इस कंपनी के शेयर का भाव 80% से भी ज्यादा बढ़ चुका है। इस साल स्टॉक का भाव 31.19 रुपए से बढ़कर दोगुने से भी ज्यादा पहुंच गया है।
राठी स्टील एंड पॉवर लिमिटेड का शेयर 1 साल पहले 5.61 रुपए था, जो आज 63 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। मतलब कंपनी का शेयर 900% से भी ज्यादा उछल गया है।
Rathi Steel And Power Ltd Stock का 52 वीक लो 5.10 रुपए और 52 वीक हाई 67.51 रुपए है। कंपनी ने आखिरी बार 0.30 रुपए का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।