Hindi

210% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है ये चवन्नी स्टॉक, एक खबर से मची लूट

Hindi

भाटिया कम्यूनिकेशन एंड रिटेल इंडिया शेयर

मंगलवार, 16 जून को भाटिया कम्युनिकेशन एंड रिटेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा। ये शेयर 22.80 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। जिसकी वजह एक खबर थी।

Image credits: Freepik
Hindi

शेयर में क्यों आई तेजी

इस स्मॉल-कैप कंपनी ने फंड जुटाने का ऐलान करते हुए 20 जुलाई को अपनी बैठक की जानकारी शेयर बाजार को दी। जिसके बाद इसकी खरीदारी ने जोर पकड़ ली। सोमवार को शेयर खूब खरीदे गए।

Image credits: Getty
Hindi

शेयर का प्रदर्शन

मंगलवार को इस स्मॉल कैप का शेयर BSE पर 22.80 रुपए पर खुला और तुरंत बाद ही इसमें 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। पूरे दिन इसका असर देखने को मिला।

Image credits: Freepik
Hindi

Bhatia Share 52 वीक हाई

Bhatia Communication share का 52 वीक हाई 38.90 रुपए और 52 वीक लो 13.10 रुपए है। इस शेयर ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

5 दिन में 12% का रिटर्न

भाटिया कम्युनिकेशन एंड रिटेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 दिनों में ही जोरदार तेजी देखने को मिला है। पिछले पांच दिनों में इस शेयर ने 12% का रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

भाटिया शेयर का सालभर का रिटर्न

Bhatia Communications & Retail (India) Ltd के शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को सालभर के अंदर 60% का रिटर्न मिला है।

Image credits: freepik
Hindi

भाटिया शेयर का 5 साल का रिटर्न

भाटिया कम्युनिकेशन एंड रिटेल (इंडिया) लिमिटेड के स्टॉक्स ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 190% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

भाटिया शेयर ने दिया 210% का रिटर्न

भाटिया कम्युनिकेशन एंड रिटेल इंडिया लिमिटेड के शेयर कभी सिर्फ 8 रुपए का ही था लेकिन अब बढ़कर 210 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। वर्तमान में इस शेयर का भाव 22.80 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik