1 साल में पैसा डबल करने वाले शेयर में BUY की सलाह, 20 रु. से कम है भाव
Hindi

1 साल में पैसा डबल करने वाले शेयर में BUY की सलाह, 20 रु. से कम है भाव

Vodafone Idea शेयर का दमदार प्रदर्शन
Hindi

Vodafone Idea शेयर का दमदार प्रदर्शन

वोडाफोन-आइडिया के स्टॉक्स में मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इसमें बाय की सलाह दी है।

Image credits: Pinterest
Vodafone Idea शेयर का भाव
Hindi

Vodafone Idea शेयर का भाव

मंगलवार, 16 जुलाई को BSE में वोडाफोन-आइडिया कंपनी के शेयर में 0.66% की तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होने के साथ ही VI के स्टॉक 16.79 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
VI स्टॉक में 6% की उछाल
Hindi

VI स्टॉक में 6% की उछाल

मंगलवार को बीएसई में वोडाफोन-आइडिया शेयर 17.56 रुपए के लेवल पर खुला, कुछ ही देर में 17.66 रुपए के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया ।

Image credits: Pexels
Hindi

VI के शेयर में तेजी क्यों

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच ने AGR बकाया मामले में वोडाफोन-आइडिया की अपील पर याचिका की सुनवाई को तैयार हो गया ैह। जिसके बाद इसके शेयरों पर असर पड़ा है।

Image credits: Getty
Hindi

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का VI पर असर

ब्रोकरेज हाउस सिटी का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट से वोडाफोन-आइडिया के पक्ष में फैसला आता है तो एजीआर बकाया राशि 30 हजार करोड़ से 35 हजार करोड़ रुपए तक कम हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

वोडाफोन-आइडिया शेयर का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि मौजूदा कीमत से ये शेयर 37% उछल सकता है। मतलब इसकी कीमत 23 रुपए तक जा सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

वोडाफोन-आइडिया शेयर 52 वीक हाई

वोडाफोन-आइडिया के शेयर का BSE में 52 वीक हाई भाव 19.15 रुपए और 52 वीक लो लेवल 7.35 रुपए है। पिछले 1 साल में इसकी कीमतों में 125% की तेजी देखने को मिली है।

Image credits: Freepik
Hindi

निवेशकों का पैसा डबल

1 साल में वोडाफोन-आइडिया के शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। इस दौरान निफ्टी 50 में 25% की तेजी आई है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

जल्दी करो शादी, पाओ 70 लाख ! सरकारी स्कीम जो बनी गले की फांस

₹5 के शेयर ने दिया 900% का रिटर्न,एक्सपर्ट्स बता रहे लंबी रेस का घोड़ा

इन 5 स्टॉक्स पर लट्टू हैं एक्सपर्ट, जानें कब और कैसे लगाएं दांव

दिल्ली से लेकर पटना तक सोना सस्ता, जानें आज कहां क्या है Gold Rate