अपोलो टायर शेयर में कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। अभी ये शेयर 548 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका टारगेट प्राइस ब्रोकरेज हाउस ने 686 रुपए और स्टॉपलॉस 500 रुपए बताया है
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, यह शेयर डेली चार्ट पर हाईहर बॉटम फॉर्मेशन पैटर्न दिखा रहा है, जिसका सपोर्ट 518 रुपए है। अगर यहां इसमें तेजी रही तो स्टॉक में ब्रेकआउट आ सकता है।
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने CEAT लिमिटेड स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। अभी शेयर 2,710 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है
CEAT टायर के स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने 3,350 रुपए का टारगेट दिया है। इससे 23.65% का रिटर्न मिल सकता है। इसके लिए स्टॉप लॉस 2,520 रुपए बताया है।
ब्रोकरेज हाउस ने बताया कि डेली चार्ट पर हाईहर बॉटम फॉर्मेशन पैटर्न बनाते हुए पॉजिटिव ट्रेंड में है। जिससे भाव में तेजी आने की उम्मीद है। 2,940 रुपए पार करने पर ब्रेकआउट आ सकता है।
जेके टायर्स के शेयर को खरीदने की भी ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर सलाह दी है। इस शेयर का मौजूदा भाव 477 रुपए है। इसका टारगेट प्राइस 600 रुपए और स्टॉप लॉस 435 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, इस शेयर में मौजूदा भाव से तेजी आ सकती है। अगर यह 510 वाले जोन को पार करता है तो ब्रेकआउट कर आगे बढ़ सकता है। ऐसे में पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।