Hindi

Tyre Stocks : इन टायर स्टॉक्स में लगा दें पैसा, होगा जबरदस्त मुनाफा !

Hindi

1. Apollo Tyres Share

अपोलो टायर शेयर में कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। अभी ये शेयर 548 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका टारगेट प्राइस ब्रोकरेज हाउस ने 686 रुपए और स्टॉपलॉस 500 रुपए बताया है

Image credits: X Twitter
Hindi

अपोलो टायर शेयर क्यों खरीदें

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, यह शेयर डेली चार्ट पर हाईहर बॉटम फॉर्मेशन पैटर्न दिखा रहा है, जिसका सपोर्ट 518 रुपए है। अगर यहां इसमें तेजी रही तो स्टॉक में ब्रेकआउट आ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. CEAT Ltd Stock

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने CEAT लिमिटेड स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। अभी शेयर 2,710 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है

Image credits: Pexels
Hindi

CEAT Share Target Price

CEAT टायर के स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने 3,350 रुपए का टारगेट दिया है। इससे 23.65% का रिटर्न मिल सकता है। इसके लिए स्टॉप लॉस 2,520 रुपए बताया है।

Image credits: freepik
Hindi

CEAT शेयर क्यों खरीदें

ब्रोकरेज हाउस ने बताया कि डेली चार्ट पर हाईहर बॉटम फॉर्मेशन पैटर्न बनाते हुए पॉजिटिव ट्रेंड में है। जिससे भाव में तेजी आने की उम्मीद है। 2,940 रुपए पार करने पर ब्रेकआउट आ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. JK Tyres Stock

जेके टायर्स के शेयर को खरीदने की भी ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर सलाह दी है। इस शेयर का मौजूदा भाव 477 रुपए है। इसका टारगेट प्राइस 600 रुपए और स्टॉप लॉस 435 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

जेके टायर के शेयर क्यों खरीदें

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, इस शेयर में मौजूदा भाव से तेजी आ सकती है। अगर यह 510 वाले जोन को पार करता है तो ब्रेकआउट कर आगे बढ़ सकता है। ऐसे में पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

हमारा एक ही दामाद..जानें क्यों नीता अंबानी ने आनंद को लेकर कही ये बात

210% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है ये चवन्नी स्टॉक, एक खबर से मची लूट

Gold Price : आज दिल्ली-मुंबई में उछला सोना, जानें बाकी शहरों का हाल

1 साल में पैसा डबल करने वाले शेयर में BUY की सलाह, 20 रु. से कम है भाव