Budget Big Announcement: बजट में 3 रेल कॉरिडोर, PM योजना के तहत 2 करोड़ घर बनाने समेत हुए ये बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराया। अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़ी वेलफेयर स्कीम के लिए फंड जारी किए। 

Budget Big Announcement: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने करीब 57 मिनट का बजट भाषण दिया। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा-हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़ी वेलफेयर स्कीम के लिए फंड जारी किया है। आइए जानते हैं करीब 1 घंटे के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किसके लिए क्या ऐलान किया।

1- महिलाओं के लिए क्या?

Latest Videos

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा। लखपति दीदी योजना में 9 करोड़ महिलाओं को 83 लाख स्व-सहायता समूहों के जरिए बदलाव हो रहा है। अब तक करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। उन्हें सम्मानित कर उन्हें मान्यता दी जाएगी। अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। इस योजना से आत्मनिर्भरता बढ़ रही है।

आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज मे शामिल किया गया। वित्त मंत्री ने कहा- इसमें अब सभी आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल होंगी। यह फैसला फ्रंटलाइन हेल्थकेयर और सामुदायिक कार्यकर्ताओं के लिए व्यापक स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हम सर्वाइकल कैंसर को रोकने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके लिए 9 से 14 साल की उम्र वाली लड़कियों को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया जाएगा।

2- गरीबों और मिडिल क्लास के लिए क्या?

3- किसानों के लिए क्या?

4- युवाओं के लिए क्या?

5- रेलवे के लिए क्या?

ये भी देखें : 

Budget 2024: वित्त मंत्री ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी सौगात, सर्वाइकल कैंसर रोकने के लिए फ्री वैक्सीन

Budget Highlights: बजट में युवा-महिलाओं समेत किसानों पर खासा ध्यान, जानें बजट से जुड़ी मुख्य बातें एक क्लिक में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh