बजट 2024 में केंद्र सरकार ने कई प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटा और बढ़ा दी है। अब से मोबाइल फोन, चार्जर और इसके पार्ट्स सस्ते हो जाएंगे। सोने-चांदी की कीमतों में भी गिरावट आ जाएगी।
बिजनेस डेस्क : मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट (Budget 2024) में मोबाइल फोन से लेकर सोना-चांदी तक सस्ता हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैंसर की तीन दवाईयां भी सस्ती कर दी गई हैं। कुल 7 प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई और दो पर बढ़ा (Kya Sasta Kya Mehnga in Union Budget 2024) दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं बजट में सस्ते और महंगे होने वाले सामान अब कितने में मिलेंगे...
बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा
मोबाइल और मोबइल चार्जर जैसे उपकरण के अलावा, सोना-चांदी अब सस्ते हो जाएंगे। लेदर और फुटवियर की कीमतें भी कम हो जाएंगी। जबकि, टेलिकॉम प्रोडक्ट्स अब से महंगे मिलेंगे। बता दें कि 1 जुलाई, 2017 को GST आने के बाद से ही बजट में सिर्फ कस्टम और एक्साइज ड्यूटी को सरकार बढ़ाती और घटाती है। जिसका सीधा असर इन प्रोडक्ट्स के दाम पर पड़ता है।
कौन सी चीज कितनी सस्ती
कौन से सामान महंगे हो जाएंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 7वां बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई, 2024 को लगातार 7वीं बार देश का बजट पेश किया है। इससे पहले 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। इस अचीवमेंट को हासिल करने वाली वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं।
इसे भी पढ़ें
जॉब और स्किल ट्रेनिंग से जुड़े 5 स्कीम जिसका Budget 2024 में हुआ ऐलान
Budget 2024: नीतीश-चंद्रबाबू को PM मोदी का रिटर्न गिफ्ट, भर-भरकर दिया