Budget 2025 date and time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार 1 फरवरी को लगातार अपना आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी। ये केंद्रीय बजट NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण वित्तीय बजट है। पिछले चार केंद्रीय बजट और एक अंतरिम बजट की तरह पूर्ण केंद्रीय बजट 2025-26 भी पूरी तरह पेपरलेस होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी। लोकसभा में उनका भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा।
केंद्रीय बजट का प्रसारण संसद के ऑफिशियल चैनलों, दूरदर्शन और संसद टीवी पर किया जाएगा। इसके अलावा इसे सरकार के ऑफिशियल यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। बजट डॉक्यूमेंट्स आने तक डिजिटल पहुंच केंद्र सरकार के ऑफिशियल वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। बजट दस्तावेज हिंदी-अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा।
Budget 2025: इन 4 सरकारी स्कीम्स को मिल सकती है बड़ी सौगात
80 के दशक से भारतीय बजट बनाने की प्रॉसेस में हलवा सेरेमनी एक परंपरा है, जो केंद्रीय बजट की तैयारी के अंतिम चरण को बताता है।
वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर, 2024 में ही बजट तैयार करना शुरू कर दिया था। आगामी वित्त वर्ष के लिए वित्तीय अनुमानों और जरूरतों को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न मंत्रालयों के साथ चर्चा की। 2014 में सत्ता संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार ने कई ट्रेडिशनल बजटरी फीचर्स को समाप्त कर दिया है। इनमें 2017 में रेल बजट को मुख्य बजट के साथ मिलाना, महीने के अंत से 1 फरवरी तक बजट पेश करना और 2021 में डिजिटल प्रारूप में बदलाव करना शामिल है।
ये भी देखें :
तिजोरियां भरने वाला शेयर! 5 साल में ही बना दिया करोड़पति
₹32 का प्रॉफिट हर शेयर पर, खुलने से पहले ही धमाल मचा रहा स्टॉक