इस IT कंपनी ने खोला नौकरियों का खजाना, सिर्फ 2024 में देगी 40 हजार लोगों को JOB

IT प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS 2024 में करीब 40 हजार लोगों को जॉब देगी। अप्रैल से जून 2024 के बीच कंपनी ने अपने साथ 5,452 कर्मचारी जोड़े हैं।

Tata Consultancy Services Jobs: पिछले कुछ महीनों में प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले कर्मचारियों को कंपनियों ने नौकरी से निकाल बड़ा झटका दिया है। इसमें आईटी कंपनीज से लेकर कई एडटेक कंपनियां भी शामिल हैं। हालांकि, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी सेक्टर में सुस्ती के बावजूद अब देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 2024 में करीब 40 हजार लोगों को जॉब देगी।

TCS लगातार करेगी फ्रेशर्स की भर्ती

Latest Videos

TCS ने देशभर में 40 हजार फ्रेशर्स को जॉब देने का प्लान बनाया है। ये नौकरियां 2024 में ही दी जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आखिर तक लगातार फ्रेशर्स को अपने साथ जोड़ती रहेगी। ऐसे में इस वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी ने कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 6.5 लाख पहुंच जाएगी।

TCS ने अप्रैल-जून तिमाही में जोड़े 5452 नए कर्मचारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata Consultancy Services ने अप्रैल-जून 2024 के बीच 5,452 कर्मचारी जोड़े हैं। इसके बाद कंपनी में कर्मचारियों की कुल संख्या 606,998 तक पहुंच गई है। कंपनी के हेड HR के मुताबिक, भारतीय युवाओं में काफी टैलेंट है, जिसका हम ज्यादा से ज्यादा फायदा भविष्य में लेना चाहते हैं। हम फ्रेशर्स को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की मदद से और बेहतर बनाएंगे ताकि हमारे पास बढ़िया टीम हो। तकनीक में तेजी से आ रहे बदलाव के चलते जॉब मार्केट भी काफी चेंज हुआ है। हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव से निपटने के लिए स्किल्ड युवाओं की टीम खड़ी करनी होगी।

4 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को AI ट्रेनिंग दे चुकी TCS

TCS ने अब तक अपने 4 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को AI की ट्रेनिंग दी है। इसके अलावा कर्मचारियों की स्किल को निखारने के लिए कंपनी और भी कई ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है। बता दें कि IT सेक्टर में कर्मचारियों की छंटनी करने वाली कंपनियों का कहना है कि नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के क्लाइंट बढ़ते आईटी खर्च को लेकर बेहद सतर्क हैं, जिसके चलते इस सेक्टर में सुस्ती देखी जा रही है।

अप्रैल-जून तिमाही में TCS ने कमाया बंपर मुनाफा

बता दें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 12,040 करोड़ रुपए रहा। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,074 करोड़ रुपए था। सालाना आधार पर देखें तो इसमें 8.72% की बढ़ोतरी हुई है। अच्छे मुनाफे के चलते कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

ये भी देखें : 

Stock Picks: 16 जुलाई को सीमेंट सेक्टर के इस शेयर पर रखें नजर, वजह है Adani Group

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna