सार
जेपी सीमेंट दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। खबर है कि Adani Group जल्द इसका अधिग्रहण कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है।
JP Associates Stock News: सीमेंट सेक्टर की कंपनी JP Cement को लेकर खबर आ रही है कि अडानी ग्रुप जल्द ही इसका अधिग्रहण कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेपी सीमेंट दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। ऐसे में अगर Adani Group इस कंपनी का अधिग्रहण करता है तो इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। बता दें कि जेपी सीमेंट की सालाना उत्पादन क्षमता 90 लाख टन से अधिक है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडाणी ग्रुप ने जेपी सीमेंट की संपत्ति को हासिल करने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अभी इसकी दिवालिया प्रोसेस शुरुआती चरण में ही है। बता दें कि ICICI बैंक ने 6 साल पहले यानी 2018 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) कोर्ट में कंपनी के खिलाफ दिवालियापन की कार्रवाई शुरू करने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे जून 2024 में स्वीकार किया गया है।
कंपनी पर बैंकों का 52000 करोड़ रुपए बकाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयप्रकाश एसोसिएट्स दिवालिया हो चुकी है। इस कंपनी पर बैंकों का 52,000 करोड़ रुपये बकाया है, जबकि इसके प्रमोटर्स की बैंक गारंटी केवल 778 करोड़ रुपये की है। कंपनी के पास सरकारी बैंक SBI का सबसे ज्यादा 15,000 करोड़ बकाया है। बता दें कि कंपनी के पास होटल और सीमेंट जैसी संपत्तियां हैं। इस कंपनी के पास कई शहरों में होटल और सीमेंट प्लांट्स हैं।
फिलहाल कितनी है JP Associates के शेयर की कीमत
JP Associates का शेयर फिलहाल 6.91 रुपए के लेवल पर है। सोमवार 15 जुलाई को इसमें करीब 2.25% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, अडाणी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण की खबरों के चलते मंगलवार को इसमें हलचल दिख सकती है।
कितना है JP Associates का 52 वीक हाई
JP Associates के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 27.15 रुपए है। वहीं, इसका लोएस्ट लेवल 6.71 रुपए है। यानी स्टॉक फिलहाल अपने लो लेवल के आसपास ही ट्रेड कर रहा है। कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो फिलहाल ये 1696 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।
ये भी देखें :
15 गुना हुआ सचिन तेंडुलकर का पैसा! जानें किस शेयर ने किया मालामाल