घर बैठे कमाएं ₹1 लाख! लिक्विड डिटर्जेंट का बिजनेस भर देगा आपकी जेब

Published : Oct 11, 2025, 05:54 PM IST
Business Idea

सार

Business Idea: लिक्विड डिटर्जेंट एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी जरूरत हर दिन हर घर, होटल, हॉस्पिटल और लॉन्ड्री में है। इस प्रोडक्ट को बनाने के लिए ज्यादा तकनीकी नॉलेज की जरूरत नहीं होती। सिर्फ कुछ बेसिक मशीनें और क्वालिटी रॉ मटेरियल से काम हो जाता है।

Liquid Detergent Unit Startup: क्या आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसकी डिमांड हर घर, होटल, हॉस्पिटल और कैंटीन में है? अगर हां, तो लिक्विड डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। यह बिजनेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है और इससे हर महीने 60,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का मुनाफा हो सकता है। सबसे बड़ी बात यह बिजनेस खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन (KVIC) से भी प्रमोट किया जा रहा है और इसमें सरकार का भी सपोर्ट मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं लिक्विड डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की शुरुआत कैसे और कितने में कर सकते हैं...

लिक्विड डिटर्जेंट की मार्केट डिमांड और स्कोप

भारत में डिटर्जेंट सेक्टर FMCG मार्केट का अहम हिस्सा है। हर घर में डिशवॉश और क्लोथ वॉश लिक्विड की डिमांड लगातार बढ़ रही है। होटल, लॉन्ड्री और हॉस्पिटल जैसे सेक्टर में लिक्विड डिटर्जेंट की खपत साल-दर-साल बढ़ती जा रही है। लोग पाउडर की जगह सॉफ्ट और स्किन-फ्रेंडली लिक्विड क्लीनर्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आने वाले 5 सालों में इस बिजनेस का ग्रोथ रेट 10–12% CAGR तक जा सकता है।

लिक्विड डिटर्जेंट बनाने के लिए रॉ मटेरियल लिस्ट

डिटर्जेंट बेस (LABSA/SLES)

सोडा ऐश

NaOH

ग्लिसरीन

कलर और परफ्यूम

पानी (DM या RO Water)

पैकेजिंग बोतलें, कैप और लेबल

लिक्विड डिटर्जेंट रॉ मटेरियल कॉस्ट

लोकेशन- 500 से 600 स्क्वॉयर फीट

लेबर और सेटअप डिटेल्स- 1 मैनेजर, 1 स्किल्ड वर्कर, 2 असिस्टेंट

बिजली कनेक्शन- 3 से 5 KW

मंथली खर्च- 25,000–30,000 रुपए

लिक्विड डिटर्जेंट कैसे बनता है?

  • सभी केमिकल्स को निर्धारित मात्रा में मिक्सर टैंक में डालें।
  • स्लो-स्पीड स्टिरर से अच्छी तरह मिलाएं।
  • तैयार प्रोडक्ट को कुछ घंटे सेटल होने दें।
  • बोतलों में फिल करें, सील करें और लेबल लगाएं।
  • इसकी क्वालिटी चेक करना बेहद जरूरी है। इस प्रोडक्ट का pH और विस्कोसिटी (गाढ़ापन) जांचने के लिए बेसिक लैब इक्विपमेंट जैसे pH मीटर और विस्कोमीटर की जरूरत होती है।

लिक्विड डिटर्जेंट बिजनेस के लिए मशीनरी और इक्विपमेंट लिस्ट

माइल्ड स्टील टैंक (FRP लाइनिंग के साथ, 2 HP मोटर)- 2 लाख रुपए

बोतल फिलिंग मशीन- 50,000 रुपए

सीलिंग मशीन- 40,000 रुपए

लैब इक्विपमेंट- 30,000 रुपए

इलेक्ट्रिफिकेशन और इंस्टॉलेशन- 10% अतिरिक्त

कुल लागत (पूरी यूनिट)- करीब 4 लाख रुपए

लिक्विड डिटर्जेंट बिजनेस प्रोजेक्ट कॉस्ट

फिक्स्ड एसेट्स (मशीनरी आदि)- 2 लाख रुपए

वर्किंग कैपिटल- 2 लाख रुपए

कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट- 4 लाख रुपए

लिक्विड डिटर्जेंट बिजनेस के लिए फाइनेंसिंग

बैंक टर्म लोन- 2.6 लाख रुपए

खुद का कैपिटल- 1.4 लाख रुपए

KVIC सब्सिडी (25% तक)- लागू

प्रॉफिट कैलकुलेशन (अनुमानित)

सालप्रोडक्शन कैपसिटीअनुमानित सेल्स (₹ में लाख)नेट प्रॉफिट (₹ में लाख)
पहला साल60%7.31.2
दूसरा साल70%8.51.5
तीसरा साल80%8.81.8
चौथा साल100%12.02.5

 

लिक्विड डिटर्जेंट बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस और परमिशन

  • उद्यम रजिस्ट्रेशन
  • GST रजिस्ट्रेशन
  • पॉल्यूशन NOC
  • फायर सेफ्टी क्लियरेंस
  • ब्रांड नेम का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सूचना और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यहां दी गई जानकारी और डिटेल्स kviconline.gov.in से ली गई हैं। बिजनेस शुरू करने से पहले खुद रिसर्च करें और निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या संबंधित विभाग से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- Laundry Soap: हर घर में डिमांड, हर साल लाखों की कमाई, जानें कैसे शुरू करें लॉन्ड्री सोप बिजनेस

इसे भी पढ़ें- इंक से इनकम: ₹2 लाख से शुरू करें बॉल पेन रिफिल यूनिट, हर महीने छापेंगे मोटी रकम

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें