Unique Home Based Business Ideas: अगर आप भी कम पैसे में ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जो हर महीने अच्छी इनकम बनाएं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। सिर्फ 10,000 रुपए लगाकर आप 5 काम शुरू कर सकते हैं, जिनसे मंथली 50,000 रुपए तक की कमाई की जा सकती है।
सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स का बिजनेस एनवायरमेंट लवर्स के लिए सही माना जाता है। इसमें बांस के स्ट्रॉ, रीयूजेबल बैग, नेचुरल साबुन जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। शुरुआती निवेश सिर्फ 10,000 रुपए में रॉ मटीरियल और पैकेजिंग कवर हो सकती है। लोकल मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दोनों से सेल करके महीने में आसानी से 50,000 रुपए तक की कमाई की जा सकती है। इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आज लोग पर्यावरण के प्रति बेहद जागरूक हैं और ऐसे प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है।
25
होम-बेस्ड न्यूट्रिशन और हेल्थ कंसल्टेंसी
हेल्थ और फिटनेस की बढ़ती अवेयरनेस के चलते होम-बेस्ड न्यूट्रिशन और हेल्थ कंसल्टेंसी भी एक शानदार ऑप्शन है। आप लोकल कस्टमर्स को होम-डाइट प्लान और फिटनेस गाइड दे सकते हैं। 10,000 रुपए में आप ऑनलाइन कोर्स और जरूरी टूल्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं। प्रति क्लाइंट 5,000-10,000 रुपए तक की कमाई हो सकती है। अगर महीने में 5-10 क्लाइंट्स भी हो जाएं तो आसानी से 50,000 रुपए तक की इनकम की जा सकती है।
35
ऑर्गेनिक प्लांट और हर्बल गार्डन बिजनेस
अगर आपको गार्डनिंग और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स में इंटरेस्ट है, तो ऑर्गेनिक प्लांट और हर्बल गार्डन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें छोटे पैमाने पर ऑर्गेनिक पौधे, हर्बल प्लांट्स और मिनी गार्डन बेचे जा सकते हैं। 10,000 रुपए निवेश में बीज, पौधे और छोटे पॉट्स आ जाते हैं। अगर आप प्रति पौधा 100-500 रुपए में बेचते हैं और महीने में 150-200 पौधे सेल करते हैं, तो आसानी से 50,000 रुपए तक की इनकम हो सकती है। इस बिजनेस की डिमांड इसलिए बढ़ रही है क्योंकि लोग घर में ग्रीन और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पसंद कर रहे हैं।
45
होम-बेस्ड बेकरी और हेल्दी स्नैक्स
घर से हेल्दी स्नैक्स और बेकरी आइटम बनाना भी अब बहुत ट्रेंडिंग है। आप हेल्दी केक, बिस्किट, एनर्जी बार या स्नैक्स तैयार कर सकते हैं। 10,000 रुपए में रॉ मटीरियल और बेसिक किचन सेटअप आ जाता है। अगर प्रति ऑर्डर 200-500 रुपए चार्ज करते हैं और महीने में 100-150 ऑर्डर पूरे हों जाएं, तो आपकी कमाई 50,000 रुपए तक पहुंच सकती है। हेल्दी और होममेड फूड की मांग तेजी से बढ़ रही है, इसलिए यह बिजनेस आसान और प्रॉफिटेबल है।
55
होम-बेस्ड स्किनकेयर या नेचुरल कॉस्मेटिक्स
अगर आपको ब्यूटी और स्किनकेयर में इंटरेस्ट है, तो होम-बेस्ड नेचुरल कॉस्मेटिक्स बिजनेस एकदम परफेक्ट है। इसमें फेस पैक, स्क्रब, बॉडी लोशन और नैचुरल क्रीम बनाए जा सकते हैं। 10,000 रुपए में रॉ मटीरियल और पैकेजिंग कवर होती है। अगर प्रति प्रोडक्ट 200-500 रुपए चार्ज करते हैं और महीने में 100-150 प्रोडक्ट्स निकाल देते हैं तो 50,000 रुपए तक कमाई कर सकते हैं। नेचुरल और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स की मार्केट लगातार बढ़ रही है, इसलिए यह बिजनेस भी हाई डिमांड में है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें बताए गए बिजनेस आइडियाज और इन्वेस्टमेंट-कमाई के आंकड़े अनुमानित हैं और समय, मार्केट कंडीशन, लोकेशन और मेहनत के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।