
Honey Business: अगर आप गांव में रहते हैं, खेती-किसानी से जुड़े हैं और कम पैसे में अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो मधुमक्खी पालन (Beekeeping Business) आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। खासकर एपिस सेराना (Apis Cerana) प्रजाति की मधुमक्खियों से आप शुद्ध शहद, मोम और रॉयल जेली जैसे प्रोडक्ट्स तैयार कर सालभर अच्छी इनकम कर सकते हैं। शहद एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है और KVIC जैसी सरकारी योजनाओं से इसे शुरू करना भी आसान है। आइए जानते हैं इस बिजनेस के लिए कितना बजट चाहिए और कितना प्रॉफिट होता है...
इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए आपको मुख्य रूप से उपकरण और मधुमक्खी कॉलोनियों में निवेश करना होगा। इसमें उपकरण जैसे मधुमक्खी के छत्ते (Bee hives), छत्ता स्टैंड (Hive stand), स्मोकर (Smoker) और हैंडलिंग टूल्स (Extractor) आदि का खर्च करीब ₹55,000 तक आएगा। वर्किंग कैपिटल ₹4,200 होगी। इस तरह इस प्रोजेक्ट का कुल कॉस्ट ₹59,200 रुपए है।
शुगर फीडिंग, माइग्रेशन, डिजीज कंट्रोल: ₹2,000
मजदूरी (Skilled & Unskilled): ₹12,000
अन्य खर्च (इंश्योरेंस, एडमिन, मेंटेनेंस): ₹7,500-₹8,000
शहद, मोम और क्वीन बी जैसी प्रोडक्ट्स का सालाना उत्पादन: 504 किलोग्राम
मार्केट रेट: करीब ₹50 प्रति किलो
सालाना सेल्स वैल्यू: करीब ₹2.5 लाख
नेट प्रॉफिट: ₹69,000–₹55,000 तक (प्रोडक्शन के अनुसार)
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई वित्तीय और बिजनेस की जानकारी kviconline.gov.in से ली गई है। इस बिजनेस में संभावित मुनाफा और रिस्क अलग-अलग मार्केट, लोकेशन, स्केल और प्रोडक्ट क्वालिटी पर निर्भर करता है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या बिजनेस कंसल्टेंट से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- Laundry Soap: हर घर में डिमांड, हर साल लाखों की कमाई, जानें कैसे शुरू करें लॉन्ड्री सोप बिजनेस
इसे भी पढ़ें- बिजली बचाओ, पैसे कमाओ! LED बल्ब से बनाएं तगड़ा प्रॉफिट, डिमांड कभी खत्म नहीं होगी