SSY Rules 2025: क्या तीन बेटियों का खुल सकता है सुकन्या अकाउंट, जानिए नियम

Published : Oct 03, 2025, 04:13 PM IST
Sukanya Samriddhi Yojana

सार

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए सुरक्षित और टैक्स फ्री बचत योजना है। इस अकाउंट में 8.2% का ब्याज मिलता है। वैसे तो अकाउंट हर बेटी का खुलता है लेकिन एक ही परिवार में कितने बेटियों का अकाउंट खुलेगा, इसे लेकर नियम हैं।  

Sukanya Samriddhi Yojana Rules: अगर आपके घर बेटी का जन्म हुआ है और आप उसके लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी बनाना चाहते हैं, तो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। सरकार की यह स्कीम बेटियों के लिए खासतौर पर बनाई गई है, जिसमें गारंटीड ब्याज और टैक्स बेनिफिट्स दोनों मिलते हैं। लेकिन अक्सर पैरेंट्स का सबसे बड़ा सवाल यही होता है, एक फैमिली में कितने SSY अकाउंट खुल सकते हैं और अगर ट्विंस (जुड़वा) या ट्रिपलेट बेटियां (3 बेटियां) हों तो क्या नियम हैं? आइए आसान भाषा में समझते हैं...

सुकन्या समृद्धि अकाउंट क्यों खोलना चाहिए?

यह बेटियों के भविष्य की सबसे सुरक्षित स्कीम है। SSY सिर्फ बचत नहीं बल्कि बेटियों के लिए एक लॉन्ग टर्म सिक्योरिटी प्लान है। शादी, एजुकेशन और इमरजेंसी में यह स्कीम सबसे ज्यादा मदद करती है। अगर आपके घर ट्विंस या ट्रिपलेट बेटियां हुई हैं, तो चिंता की बात नहीं। सरकार ने नियम फ्लैक्सिबल रखे हैं, ताकि हर बेटी को इस स्कीम का फायदा मिल सके।

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना ब्याज मिलता है?

ब्याज दर (2025): 8.2% सालाना

निवेश लिमिट: मिनिमम ₹250 और मैक्सिमम ₹1.5 लाख रुपए सालाना

मैच्योरिटी: 21 साल (निवेश सिर्फ 15 साल तक करना होता है)

टैक्स बेनिफिट्स: सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख तक टैक्स छूट, ब्याज और मैच्योरिटी रकम पूरी तरह टैक्स फ्री (EEE कैटेगरी)

खाता कहां खुलेगा: पोस्ट ऑफिस और अधिकृत बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI

क्यों खास: इसमें निवेश किया गया पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है, क्योंकि यह सरकार समर्थित स्कीम है।

एक फैमिली में कितने SSY अकाउंट खुल सकते हैं?

नियम के अनुसार, एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों के नाम पर सुकन्या अकाउंट खोला जा सकता है। लेकिन इसमें कुछ खास अपवाद (Exceptions) हैं,

1. पहली बार ट्विंस या ट्रिपलेट बेटियां

अगर पहले ही जन्म में जुड़वा (Twins) या तीन बेटियां (Triplets) पैदा होती हैं, तो सभी बेटियों के लिए SSY अकाउंट खोला जा सकता है। यानी एक ही बार में 2 या 3 अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

2. दूसरी बार ट्विंस या ट्रिपलेट बेटियां

अगर पहली बार एक बेटी थी और दूसरी बार जुड़वा या तीन बेटियां होती हैं, तो सभी के लिए अकाउंट खुल सकता है।

3. बाद में जन्म लेने वाली बेटियां

अगर पहली बार ही जुड़वा बेटियां थीं, तो आगे आने वाली बेटियों के लिए नया अकाउंट नहीं खुल सकेगा। मतलब नियम सिर्फ दो बेटियों तक ही है, लेकिन ट्विंस-ट्रिपलेट केस में सभी को कवर किया गया है।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

बेटी का जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Proof)

पैरेंट-गार्जियन का आधार और पैन कार्ड

SSY का फॉर्म 1 (बैंक-पोस्ट ऑफिस से मिलेगा)

इसे भी पढ़ें- Post Office Scheme 2025: बिना रिस्क 8% तक ब्याज देने वाली 5 बेस्ट स्कीम्स

इसे भी पढ़ें- PPF, NSC, Sukanya: किस स्कीम पर कितना मिलेगा ब्याज, जानिए लेटेस्ट रेट्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन