
Post Office High Return Scheme 2025: अगर आप भी सोच रहे हैं कि पैसे कहां लगाएं ताकि बिना किसी रिस्क के अच्छा और फिक्स्ड रिटर्न मिले, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। आजकल मार्केट कभी ऊपर जाता है तो कभी नीचे, ऐसे में कई लोग सेफ इन्वेस्टमेंट (Safe Investment) की तलाश करते हैं। पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में सरकार की गारंटी होती है और यहां ब्याज दरें भी बैंक एफडी से ज्यादा मिल रही हैं। साल 2025 की बात करें तो पोस्ट ऑफिस की 5 ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें 7.5% से लेकर 8.2% सालाना तक का ब्याज मिल रहा है। खास बात ये है कि इनमें पैसों की 100% सुरक्षा है और टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स...
ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 21 साल
न्यूनतम निवेश: ₹250 सालाना
अधिकतम निवेश: ₹1.5 लाख सालाना
टैक्स बेनिफिट: EEE कैटेगरी (निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी तीनों टैक्स फ्री)
ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
न्यूनतम निवेश: ₹1000
अधिकतम निवेश: ₹30 लाख
टैक्स बेनिफिट: 80C के तहत ₹1.5 लाख तक छूट। सालाना ब्याज ₹50,000 से ज्यादा होने पर TDS लगेगा।
ब्याज दर: 7.7% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
न्यूनतम निवेश: ₹1000
अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं
टैक्स बेनिफिट: 80C के तहत ₹1.5 लाख तक छूट
ब्याज दर: 7.5% (5 साल पर)
न्यूनतम निवेश: ₹1000
अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं
टैक्स बेनिफिट: 80C के तहत ₹1.5 लाख तक छूट। लेकिन सालाना ब्याज ₹40,000 से ज्यादा होने पर TDS लगेगा।
ब्याज दर: 7.5% सालाना
मैच्योरिटी: 115 महीने (यानि लगभग 9 साल 7 महीने में पैसा डबल)
न्यूनतम निवेश: ₹1000
अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं
टैक्स बेनिफिट: इसमें टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता।
इसे भी पढ़ें- नौकरी बदल रहे हैं? जानिए PF ट्रांसफर क्यों है जरूरी और कैसे करें
इसे भी पढ़ें- PPF, NSC, Sukanya: किस स्कीम पर कितना मिलेगा ब्याज, जानिए लेटेस्ट रेट्स
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News