रावण दहन से सीखें 10 बिजनेस लेसन: गलतियों को जलाएं और सक्सेस पाएं

Published : Oct 02, 2025, 04:09 PM IST
Dussehra 2025 Ravan Dahan

सार

Ravan Dahan Business Lessons: दशहरे पर रावण दहन हमें सिर्फ अच्छाई की जीत ही नहीं सिखाता, बल्कि बिजनेस के लिए भी बड़े लेसन देता है। आंत्रप्रेन्योर इन्हें सीखकर अपने बिजनेस को हाई प्रॉफिटेबल और सक्सेस बना सकते हैं।

Business Tips from Ravan Dahan: आज देशभर में विजयादशमी धूमधाम से मनाई जा रही है। हर साल दशहरे पर हम रावण दहन करते हैं। माना जाता है कि इससे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस परंपरा से हमें बिजनेस की भी बड़ी सीख मिलती है? जी हां, रावण सिर्फ एक पौराणिक किरदार नहीं, बल्कि 10 सिर वाले उस 'प्रॉब्लम मॉडल' की तरह है, जिसे हर आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) अपने बिजनेस में फेस करता है। अगर आप इन 'बुराइयों' को खत्म करना सीख लें तो सक्सेस आपकी होगी। आइए सीखते हैं रावण दहन से 10 बिजनेस लेसन...

1. लालच और शॉर्टकट्स से बचें

रावण का एक बड़ा दोष था लालच। बिजनेस में भी अगर आप सिर्फ जल्दी मुनाफे के पीछे भागेंगे तो लॉन्ग-टर्म ग्रोथ मिस कर देंगे। हमेशा क्वालिटी और कस्टमर ट्रस्ट को फर्स्ट प्रॉयोरिटी दें।

2. ओवरकॉन्फिडेंस मतलब फेलियर

रावण अपनी ताकत पर इतना ओवरकॉन्फिडेंट था कि उसे अपनी हार तक का अंदाजा नहीं हुआ। स्टार्टअप्स और बिजनेस में ओवरकॉन्फिडेंस आपको गलत फैसले लेने पर मजबूर करता है। हमेशा मार्केट रिसर्च और डेटा-ड्रिवन डिसीजन लें।

3. टीमवर्क को इग्नोर न करें

रावण ने अपने भाइयों और करीबियों की बात नहीं सुनी। बिजनेस में भी अगर आप टीम को इग्नोर करेंगे तो कंपनी आगे नहीं बढ़ेगी। सफल लीडर वही है जो अपनी टीम की सुनता है और उन्हें साथ लेकर चलता है।

4. कस्टमर को नजरअंदाज करना सबसे बड़ी गलती

रावण ने सीता को कैद कर लिया और इसी वजह से उसका पूरा साम्राज्य खत्म हो गया। यह हमें सिखाता है कि अगर आप कस्टमर को सही ट्रीट नहीं करेंगे तो आपका बिजनेस (लंका) गिर सकता है।

5. लर्निंग और इनोवेशन बंद नहीं करना चाहिए

रावण बहुत विद्वान था, लेकिन सीखना बंद कर दिया। बिजनेस में इनोवेशन रुक गया तो कंपनी भी रुक जाएगी। इसलिए हमेशा नए आइडियाज अपनाएं और बदलते मार्केट के हिसाब से खुद को अपग्रेड करें।

6. ईगो से बिजनेस नहीं चलता

रावण का ईगो ही उसकी सबसे बड़ी हार का कारण बना। अगर आप बिजनेस में अपने ईगो को कंट्रोल नहीं करेंगे तो पार्टनरशिप, क्लाइंट और कस्टमर सब दूर चले जाएंगे।

7. नेटवर्किंग और रिलेशनशिप ही असली पावर

श्रीराम के पास वानर सेना थी, सुग्रीव और हनुमान जैसे साथी थे। रावण ने खुद को अलग-थलग कर लिया। बिजनेस में नेटवर्किंग और मजबूत रिश्ते ही आपकी असली ताकत होते हैं।

8. कंफर्ट जोन से बाहर निकलें

रावण लंका की सोने की दीवारों में कैद होकर बैठा रहा। बिजनेस में अगर आप कंफर्ट जोन से बाहर नहीं निकलेंगे तो कभी ग्रोथ नहीं मिलेगी। रिस्क लेना जरूरी है।

9. सिस्टम और स्ट्रैटेजी सबसे अहम

श्रीराम ने पूरी स्ट्रैटेजी बनाकर वॉर जीता। वहीं, रावण बिना सिस्टम के हार गया। बिजनेस में भी सही प्लानिंग और एक्जीक्यूशन के बिना जीतना असंभव है।

10. समाज को वैल्यू दें

रावण विद्वान था, लेकिन समाज ने उसे कभी आदर्श नहीं माना। बिजनेस भी तभी टिकता है जब आप समाज और ग्राहकों को असली वैल्यू दें।

इसे भी पढ़ें- Festive Marketing Tips: दशहरा पर अपनी सेल्स को डबल कैसे करें?

इसे भी पढ़ें- दशहरा पर कमाई का गोल्डन चांस: ये 5 बिजनेस बना सकते हैं लखपति

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन