बिजनेस के लिए नहीं है फंड तो अपनाएं ये तरीका, तुरंत अप्रूव हो जाएगा लोन

बिजनेस लोन लेना होम लोन लेने से भी काफी आसान है। हालांकि, जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि इसमें काफी मुश्किलें होती हैं और लोन भी पास नहीं हो पाता है। इस कारण उन्हें इस लोन का फायदा नहीं मिल पताा है।

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 1, 2023 11:58 AM IST

बिजनेस डेस्क : क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस जमाना चाहते हैं? लेकिन पैसे का अभाव आपके कदम को रोक रहा है। बजट का अभाव से बिजनेस का आइडिया ड्रॉप करते जा रहे हैं। तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि आपके पास बिजनेस लोन (Business Loan) का अच्छा ऑप्शन है। बहुत से लोग ये सोचते हैं कि बिजनेस लोन लेने में तमाम तरह की झंझट हैं। लोन भी मिल नहीं पाता और परेशआन भी होना पड़ता है। आपको बता दें ऐसा नहीं है। अगर आप सही प्रॉसेस अपनाते हैं तो आपके लोन को तुरंत अप्रूवल मिल जाता है। आइए जानते हैं बिजनेस लोन लेने की पूरी प्रक्रिया...

इस तरह करें बिजनेस लोन लेने की प्लानिंग

सबसे पहले अपना प्लान बिल्कुल क्लियर तैयार करें। जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, ज्यादातर लोग उन सवालों का साफ-साफ और सहीं जवाब नहीं देते हैं। इसलिए बिजनेस आइडिया दिमाग में क्लियर रखें और ऑन पेपर अपना पूरा आइडिया लिखकर रखें। ताकि जब जरूरत पड़े त आप लेंडर को इसके बारें में अच्छी तरह बता पाएं।

मार्केट को ध्यान में रखें

जिस बिजनेस में आप हाथ आजमाने जा रहे हैं, सबसे पहले ध्यान रखें कि उसकी मार्केट में क्या डिमांड है? वह रेवेन्यू और प्रॉफिट कैसे जेनरेट कर पाएगा। अगर लोन देने से पहले लेंडर ये सवाल पूछ लेते हैं तो इसका जवाब आप आसानी से दे पाएंगे और लोन अप्रूवल में काफी मदद होगी। कई बार लोगों के पास आइडिया तो अच्छा होता है लेकिन वे रेवेन्यू नहीं बना पाते हैं और उन्हें दिक्कतें आती है।

एक्सपीरिएंस और ट्रैक रिकॉर्ड आएगा काम

बिजनेस लोन में आपका ट्रैक रिकॉर्ड और एक्सपीरिएंस काफी काम आता है और आपके काम को आसान बना देता है। दरअसल, लोन देने से पहले लेंडर देखता है कि आप अपने बिजनेस को कहां तक ले जा सकते हैं, उसे लेकर कितने सीरियस हैं और आपका सिबिल स्कोर मजबूत है या नहीं। सिबिल स्कोर भी लोन दिलाने में आपकी काफी हेल्प करता है। इससे लोन काफी आसानी से मिल जाता है। कई बार बड़ा लोन अमाउंट दिलाने और ब्याज दर में छूट में भी सिबिल स्कोर काम कर जाता है।

इसे भी पढ़ें

घर बैठे आसानी से बनवाएं पासपोर्ट, जानें कितना आता है खर्च?

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब