Adani Sanghi Deal : अडानी की नई डील से निवेशकों की चांदी, ग्रुप को भी जबरदस्त प्रॉफिट

Published : Aug 03, 2023, 09:58 AM ISTUpdated : Aug 03, 2023, 10:33 AM IST
Adani Group Stock Price

सार

सांघी इंडस्ट्रीज के पास कच्छ के सांघीपुरम में देश का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन सीमेंट औक क्लिंकर यूनिट मौजूद है। ये एक इंटीग्रेटेड मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है। अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी का सबसे बड़ा सीमेंट यूनिट आ जाएगा।

बिजनेस डेस्क : अब अडानी ग्रुप (Adani Group) ने एक सीमेंट फैक्ट्री को खरीद लिया है। अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने 5,000 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Cement Industries) का अधिग्रहण कर लिया है। सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 56.74 प्रतिशत हिस्सा अंबुजा सीमेंट के पास आ गया है। इसकी मंजूरी भी मिल गई है। सांघी इंडस्ट्रीज के 26% इक्विटी के लिए ओपन ऑफर आएगा आएगा। ये ओपन ऑफर 114.22 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से लाया जाएगा। इस बीच सांघी सीमेंट्स के शेयर में गुरुवार को 5 परसेंट का अपर सर्किट लग गया है। शुरुआती कारोबार 105.40 रुपए पर ट्रेंड हो रहे थे।

अडानी सांघी डील से किसको फायदा

सांघी इंडस्ट्री के अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स की कैपिसिटी में 73.6 मीट्रिक टन सालाना तक इजाफा हो जाएगा। एसीएल का 2028 तक 140 MTPA कैपसिटी पाने का लक्ष्य भी समय से पहले ही पूरा हो जाएगा। कंपनी ने लक्ष्य बनाया है कि सांघी इंडस्ट्रीज को देश की सबसे कम लागत वाली क्लिंकर की कंपनी बना दिया जाए। अगले दो साल में अंबुजा सीमेंट्स सांघी इंडस्ट्रीज की सीमेंट कैपिसिटी बढ़ाकर 15 MTPA तक ले जाने के प्लान पर काम कर रही है। इस डील का सबसे बड़ा फायदा अंबुजा सीमेंट्स को होने की उम्मीद है। इस डील के बाद एसीएल सीमेंट कैपिसिटी मौजूदा 67.5 MTPA से 73.6 MTPA तक हो सकती है।

सांघी इंडस्ट्रीज के पास क्या-क्या ऐसेट्स हैं

सांघी इंडस्ट्रीज के पास गुजरात के कच्छ के सांघीपुरम में देश का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन सीमेंट औक क्लिंकर यूनिट मौजूद है। ये एक इंटीग्रेटेड मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है। जिसके अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी का सबसे बड़ा सीमेंट यूनिट आ जाएगा। ये यूनिट 2700 एकड़ जमीन पर बना है। इंटीग्रेटेड यूनिट दो क्लिंस और 6.6 MTPA के अलावा 6.1 MTPA की ग्राइंडिग यूनिट की भी ओनर है. इसके पास 130 मेगावॉट का कैप्टिव पावर प्लांट और 13 मेगावॉट का वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम भी मौजूद है।

क्या काम करती है सांघी इंडस्ट्रीज

सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का गुजरात के अहमदाबाद में हेडक्वार्टर है। इस कंपनी की प्रमुख सब्सिडियरी में सांघी सीमेंट्स लिमिटेड, सांघी थ्रेड्स लिमिटेड और सांघी फिलामेंट्स प्राइवेट लिमिटेड है। सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड पश्चिम भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी के तौर पर जानी जाती है। कंपनी सीमेंट बनाने और बेचने का काम करती है।

इसे भी पढ़ें

SBI की अमृत कलश योजना में निवेश करने के लिए अब कुछ ही दिन बचे, जानें इस FD में कितना मिल रहा ब्याज?

 

 

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार