GST Council Meeting: ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर लगेगा 28% GST, 1 अक्टूबर से होगा प्रभावी

जीएसटी काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया है कि ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28 फीसदी जीएसटी लगेगा। यह एक अक्टूबर 2023 से लागू होगा।

 

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) और कैसीनो पर आने वाले एक अक्टूबर से 28 फीसदी जीएसटी लगेगा। बुधवार को नई दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके बार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर फेस वैल्यू का 28 फीसदी जीएसटी लगेगा।

जीएसटी काउंसिल की 51वीं बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीतारमण ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी 1 अक्टूबर से लागू होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो के मामले में टैक्स प्रवेश स्तर पर लगेगा। यदि कोई व्यक्ति 1,000 रुपए का दांव लगाता है तो 1000 रुपए पर टैक्स लगेगा। अगर वह 300 रुपए जीतता है और फिर से 1300 रुपए का दांव लगाता है तो जीतने वाली राशि पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा।

Latest Videos

जीएसटी काउंसिल ने की थी कानूनों में संशोधन की सिफारिश
जीएसटी काउंसिल ने अपनी पिछली बैठक में सिफारिश की थी कि ऑनलाइन गेमिंग के मामले में स्पष्टता के लिए कानून में संशोधन किया जा सकता है। काउंसिल ने कैसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग के क्षेत्र में टैक्स पर स्पष्टता के लिए सीजीएसटी अधिनियम 2017 और आईजीएसटी अधिनियम 2017 में संशोधनों की सिफारिश की थी।

यह भी पढ़ें- SBI की अमृत कलश योजना में निवेश करने के लिए अब कुछ ही दिन बचे, जानें इस FD में कितना मिल रहा ब्याज?

संसद के मानसून सत्र में सरकार केंद्रीय जीएसटी कानून में संशोधन के लिए बिल लाएगी। इसके बाद राज्य अपनी विधानसभाओं में राज्य जीएसटी कानून में संशोधन करेंगे। ऑफशोर गेमिंग प्लेटफार्मों को जीएसटी अधिकारियों के साथ रजिस्टर्ड करना होगा और टैक्स देना होगा। ऐसा नहीं करने पर सरकार सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों को लागू करेगी और उन साइटों को ब्लॉक कर देगी।

यह भी पढ़ें- Tomato Price : टमाटर फिर हुआ 'लाल', कई शहरों में बिक रहा 250 रुपए किलो

ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले के बारे में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि यह निर्णय लगभग सर्वसम्मति से लिया गया है। केवल दो राज्यों (गोवा और सिक्किम) ने कैसीनो से संबंधित संशोधन पर आपत्ति जताई है। दिल्ली ने ऑनलाइन गेमिंग के संबंध में आपत्ति जताई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts