सार

टमाटर की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद ये और 'लाल' होता जा रहा है। दिल्ली में टमाटर के दाम 259 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। 

Tomato Price Today: टमाटर की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि, सरकार टमाटर के दाम सस्ते करने के तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन बावजूद इसके ये और 'लाल' होता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को मदर डेयरी (Mother Dairy Shops) के सफल रिटेल स्टोर पर टमाटर 259 रुपये प्रति किलोग्राम बिका।

दिल्ली में कीमत 200 रुपए किलो से ज्यादा

दिल्ली में टमाटर कई रिटेल सब्जी मार्केट में 200 रुपये प्रति किलो से ज्यादा में बेचा जा रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार 2 अगस्त 2023 को टमाटर की रिटेल कीमत 203 रुपये प्रति किलो है। वहीं, कुछ शहरों में तो टमाटर 250 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।

क्यों महंगा हुआ टमाटर?

टमाटर की कीमतों में उछाल की वजह खराब मौसम के चलते इसकी सप्लाई में आने वाली अड़चन है। पिछले दो महीनों से देशभर के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब भी हुई है। इसके अलावा जगह-जगह पानी भरने की वजह से इसकी सप्लाई में बाधा आ रही है, जिसके चलते इसके दाम आसमान छू रहे हैं। डिमांड की तुलना में सप्लाई बेहद घट गई है, जिसके चलते थोक बाजार में टमाटर महंगा हो गया है। थोक में महंगा होने के कारण रिटेल में व्यापारी इसे और महंगा बेच रहे हैं।

जानें अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमत

दिल्ली में टमाटर 203 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 180 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 180 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा तमिलनाडु के कोयम्बटूर में टमाटर 200 रुपए किलो पहुंच गया है। यहां भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा रास्ते बंद होने से टमाटर की फसल समय रहते मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है, जिससे कीमतें बढ़ गई हैं।

सरकार बेच रही 70 रुपए प्रति किलो

बता दें कि सरकार ने टमाटर को सस्ते में बेचने के लिए सहकारी संस्थाओं NCCF और नेफेड को आदेश दिया था। इसके बाद देशभर में इन सरकार संस्थाओं के द्वारा शुरू में टमाटर 90, फिर 80 और अब 70 रुपए प्रति किलो तक बेचे जा रहे हैं।

टमाटर उत्पादन में पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर है भारत

नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के मुताबिक, दुनियाभर में टमाटर के प्रोडक्शन के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। भारत सालाना करीब 7.89 लाख हेक्टेयर एरिया में करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। वहीं, चीन इस मामले में पहले नंबर पर है और वहां 5.6 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन होता है।

ये भी देखें : 

Tomato Price: अब घर बैठे सिर्फ 70 रुपए में पाएं किलोभर टमाटर, इस कंपनी ने शुरू की सर्विस