सार

महंगे टमाटर के बीच एक ई-कॉमर्स स्टार्टअप ने 70 रुपए किलो टमाटर बेचना शुरू किया है। खास बात ये है कि इस कीमत पर टमाटर आपको घर बैठे मिल जाएगा। इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। 

Tomato Price: टमाटर की महंगी कीमतों के बीच सरकारी एजेंसी नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) ने पिछले 15 दिनों में दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 70 रुपए किलो के रेट से करीब 560 टन टमाटर बेचे हैं। इस दौरान हर एक ग्राहक को अधिकतम 2 किलो टमाटर ही दिए जा रहे हैं। इसके अलावा नेफेड भी कई राज्यों में रियायती दरों पर टमाटर बेच रही है। इसी बीच, एक ई-कॉमर्स स्टार्टअप ने भी 70 रुपए किलो टमाटर बेचना शुरू किया है। खास बात ये है कि इस कीमत पर टमाटर आपको घर बैठे मिल जाएगा।

मैजिकपिन को मिले 1000 से ज्यादा ऑर्डर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन (magicpin) ने हाल ही में 70 रुपए प्रति किलो के रेट पर टमाटर बेचना शुरू किया है। मैजिकपिन के CEO और को-फाउंडर अंशू शर्मा के मुताबिक, कंपनी को इस नई पहल पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दिल्ली NCR में सिर्फ दो दिनों में कंपनी के पास 90 से ज्यादा पिनकोड पर 1000 से अधिक ऑर्डर पहुंचे हैं।

सरकारी योजना के अंतर्गत हो रही टमाटर की बिक्री

मैजिकपिन द्वारा सस्ते रेट पर टमाटरों की बिक्री सरकार द्वारा समर्थित ओएनडीसी (Open Network for Digital Commerce) पर रजिस्टर्ड ऑनलाइन फोरम के जरिए की जा रही है। ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी वाले टमाटर घर बैठे पहुंचाए जा रहे हैं। ग्राहक चाहें तो दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में मैजिकपिन ऐप, पेटीएम, फोनपे के पिनकोड और मायस्टोर के माध्यम से भी टमाटर खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन 2 हजार से ज्यादा पैकेट बेचे गए

टमाटर बेचने के बारे में NCCF के मैनेजिंग डायरेक्टर एनीस जोसेफ चंद्रा का कहना है- इस सुविधा को 3 दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च किया गया है। अब तक 2,000 से ज्यादा पैकेट बेचे जा चुके हैं। प्लेटफार्म पर टमाटर की कीमत 70 रुपये प्रति किलो है। हम टमाटर की आनलाइन बिक्री को और बढ़ाने वाले हैं, ताकि कंज्यूमर को बिना किसी दिक्कत के आसानी से टमाटर मिल सकें।

जानें अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमत

दिल्ली में टमाटर 167 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 155 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 133 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा तमिलनाडु के कोयम्बटूर में टमाटर 200 रुपए किलो पहुंच गया है। यहां भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा रास्ते बंद होने से टमाटर की फसल समय रहते मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है, जिससे कीमतें बढ़ गई हैं।

ये भी देखें : 

Tomato Price: निकल गई सारी हेकड़ी, भारत के इस शहर में सिर्फ 20 रुपए किलो बिका टमाटर