आपकी जेब पर बढ़ेगा EMI का बोझ ! देश के 3 बड़े सरकारी बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दर

गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। इस वित्त वर्ष में एसपीसी की दूसरी बैठक में आम जनता को राहत देते हुए आरबीआई ने रेपो रेट स्थिर रखा। अभी भी रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार है।

बिजनेस डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भले ही रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा नहीं किया है लेकिन देश की 3 बड़े सरकारी बैंकों ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इसका असर सीधे तौर पर इन बैंकों को कस्टमर्स पर पड़ेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), केनरा बैंक (Canara Bank) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है। पब्लिक सेक्टर के इन तीनों ही बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत की तक का इजाफा किया है। बैंकों के इस कदम से होम लोन और पर्सनल लोन लेने वालों की टेंशन बढ़ गई है। अब उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। उन्हें ज्यादा EMI भरनी होगी।

MCLR जुड़ी किस्तों में इजाफा

Latest Videos

बता दें कि तीनों बैंकों के जो कदम उठाया है, उससे MCLR जुड़ी मासिक किस्तों में इजाफा हो जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदान ने बताया कि एक साल के एमसीएलआर को अब 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले यह8.65 प्रतिशत थाष नई ब्याज दरें 12 अगस्त, 2023 से लागू हो जाएंगी।

कब से बढ़ेंगी संशोधित ब्याज दरें

केनरा बैंक ने भी MCLR (Marginal Cost of Fund Based Lending Rate) में 0.05% की बढ़ोतरी की है। अब केनरा बैंक का एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत हो गया है। 12 अगस्त से केनरा बैंक की ब्याज दरें भी लागू हो जाएंगी. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 0.10 प्रतिशत ब्याज दर बढ़ाई गई हैं। बैंक का एमसीएलआर 8.50 प्रतिशत से अब 8.60 फीसदी हो गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की संशोधित ब्याज दरें 10 अगस्त, 2023 से लागू हो गई हैं।

रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं

बता दें कि गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। इस वित्त वर्ष में एसपीसी की दूसरी बैठक में आम जनता को राहत देते हुए आरबीआई ने रेपो रेट स्थिर रखा। अभी भी रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार है। इसके बावजूद पब्लिक सेक्टर के इन बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ा दीं हैं।

इसे भी पढ़ें

इन 4 बैंकों में तो नहीं है आपका खाता, रिजर्व बैंक ने उठाया सख्त कदम; जानें क्या होगा असर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December