एक से अधिक Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान ! जानें एक्सपर्ट्स की सलाह

बाजार में अलग-अलग खर्चों के लिए स्पेशल कार्ड उपलब्ध हैं। यात्रा के लिए ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, फ्यूल क्रेडिट कार्ड जैसे कार्ड्स। ऐसे में अगर आप एक साथ कई क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो समझदारी दिखाएं, वरना मुसीबत में फंस सकते हैं।

 

बिजनेस डेस्क : आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादातर लोगों के पास एक या एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हैं। हालांकि, देश में डिफॉल्ट की घटनाएं भी काफी बढ़ रही हैं। बैंकिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट से ज्यादा शॉपिंग, एक से अधिक क्रेडिट कार्ड्स और बिल का मिनिमम अमाउंट ड्यू पेमेंट की आदत से क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं एक से अधिक क्रेडिट कार्ड्स के इस्तेमाल से क्या-क्या नुकसान हैं...

एक से अधिक Credit Card के नुकसान

Latest Videos

  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट अलग होती है। जब एक से ज्यादा कार्ड्स होते हैं तो उनके बिल पेमेंट की तारीख याद रखने में परेशानी हो सकती है। इसकी वजह से कई लोग समय पर बिल चुकाना भूल ही जाते हैं। इसकी वजह से ब्याज और लेट पेमेंट फीस देना पड़ता है।
  • बैंकिंग एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कई बार बैंक शॉपिंग के लिए ऑफर्स देते हैं। ऐसे में इनका फायदा उठाने के चक्कर में लोग खर्च करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं और ऑफर का फायदा उठाने के चक्कर में एक्स्ट्रा खर्च कर देते हैं। ऐसे में एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने पर जरूरत से ज्यादा खर्च का रिस्क बढ़ जाता है। इससे कर्ज के बोझ के नीचे दब सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड का कैसे इस्तेमाल करें

  • क्रेडिट कार्ड का अनुशासित तरीके से इस्तेमाल जरूरी होता है। इसके साथ ही बैलेंस ट्रांसफर, मिनिमम पे की आदत छोड़ देनी चाहिए। यह समझने की कोशिश करना होगा कि क्रेडिट कार्ड से की गई शॉपिंग का बिल आपको ही भरना है। इसलिए अपनी इनकम के हिसाब से ही कार्ड से खर्च करना चाहिए।
  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार में अलग-अलग तरह के खर्चों के लिए अलग-अलग और स्पेशल कार्ड उपलब्ध हैं। यात्रा के लिए ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, फ्यूल क्रेडिट कार्ड जैसे कार्ड्स। ऐसे में अगर आप एक साथ कई कार्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो समझदारी और अनुशासित तरह से इसका इस्तेमाल करें। सही तरह कार्ड्स के इस्तेमाल से फायदे भी उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

संभलकर करें क्रेडिट कार्ड बिल को EMI में कंवर्ट, 5 बातों का रखें ध्यान

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात