
बिजनेस डेस्क : देश को आजाद हुए 76 साल हो गए हैं। आज हर जगह आजादी का पर्व (Independence Day 2023) मनाया जा रहा है। इन 76 सालों में हिंदुस्तान में काफी कुछ बदल गया है। जो चीजें पहले पैसों में ही आ जाती थी, उनके दाम अब आसमान पर पहुंच गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महंगाई किस कदर बढ़ी है। 1947 के बाद से भारत में सोने का भाव 665 गुना बढ़ गया है। आइए जानते हैं आजादी के दौरान गोल्ड और बाकी चीजों की क्या कीमत थी...
1947 में रुपया और डॉलर
जब भारत को आजादी मिली थी, तब एक डॉलर की कीमत 4 रुपए से भी कम थी लेकिन आज डॉलकर 83 रुपए की वैल्यू का हो गया है। इन 76 सालों में भारतीय रुपए की कीमत करीब 20 गुना नीचे आ गई है।
665 गुना बढ़े सोने का भाव
साल 1947 में 10 ग्राम यानी एक तोला सोने की कीमत सिर्फ 88.62 रुपए थी, जो 76 सालों में 665 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। आज MCX एक्सचेंज पर सोने का भाव 59 हजार रुपए के करीब है। मतलब इतने समय में सोना ने 66,475 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
आजादी के समय पेट्रोल के दाम
1947 में पेट्रोल-डीजल भी काफी सस्ता हुआ करता था। तब एक लीटर पेट्रोल सिर्फ 25 पैसे में मिल जाता था। आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर है। कहीं-कहीं तो 100 के पार भी पहुंच गया है। जबकि डीजल 89.66 रुपए में आता है।
1947 से अब तक इन चीजों के दाम भी कई गुना बढ़े
इसे भी पढ़ें
अब आसान होगा घर खरीदना ! स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने दी Good News
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News