अब आसान होगा घर खरीदना ! स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने दी Good News

Published : Aug 15, 2023, 10:53 AM IST
home loan

सार

आज शहरों में बड़ी संख्या में मिडिल क्लास फैमिली किराए के मकाने में रहती है। ऐसे लोग घर खरीदने का सपना देख रहे हैं। अब स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने ऐसे लोगों को बड़ी खुशखबरी दे दी है।

बिजनेस डेस्क : अब मिडिल क्लास का घर खरीदने का सपना भी आसानी से साकार होगा। हर किराएदार मकान मालिक बनकर सकता है। घर या फ्लैट खरीदते समय पैसों की दिक्कत नहीं आने वाली है। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऐसे लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर देश को संबोधित (PM Modi Speech in Hindi) करते हुए पीएम ने कहा कमजोर और मिडिल क्लासग के लोगों के लिए सरकार ऐसी योजना ला रही है, जिसमें होम लोन के ब्याज में लाखों रुपए की राहत दी जाएगी। इसका मकसद झुग्गी-झोपड़ी और किराए पर रहने वालों के घर का सपना पूरा करना है।

अब घर खरीदना आसान होगा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'शहर में कमजोर और मध्यम वर्ग के परिवार भी रहते हैं, जिनका सपना घर खरीदने का है। आने वाले कुछ सालों में उनके लिए हम ऐसी योजना ला रहे हैं, जिससे किराए के मकान, झुग्गी-झोपड़ी और चॉल में रहने वालों को जो होम लोन मिलेगा, उसके ब्याज पर लाखों रुपए का राहत दिया जाएगा। ' देश में आज भी बड़ी संख्या में लोग झुग्गियों में रहते हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार, शहरों में 17 प्रतिशत आबादी झुग्गियों में रहा करती है।

देश में क्या है होम लोन का रेट

बता दें कि पिछले साल ही RBI ने मई से रेपो रेट में 2.5 परसेंट का इजाफा किया है। इसके बाद से ही होम लोन सहित सभी लोन महंगे हो गए हैं। लोगों को काफी समय से लोन के सस्ते होने का इंतजार है। इसी उम्मीद में वे राहत पाने की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। फिलहाल अभी उन्हें राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। आरबीआई ने देश में बढ़ती महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए मई 2022 के बाद से कई बार रेपो रेट बढ़ाया। जिसकी वजह से फरवरी 2023 में 6.5 फीसदी तक रेपो रेट पहुंच गया। इस साल आरबीआई ने रेपो रेट पहले जितना ही बरकरार रखा है। बावजूद इसके होम लोन महंगा है। हालांकि, पीएम मोदी ने इस पर गुड न्यूज देकर एक बड़ी उम्मीद दे दी है।

इसे भी पढ़ें

SME से लेकर 1 रैंक 1 पेंशन तक...लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को दिया 10 साल का हिसाब

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग