
Tomato Price Today: आम आदमी को टमाटर की महंगी कीमतों से राहत देने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने अब जनता को 50 रुपए किलो टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, लोगों को 50 रुपए प्रति किलो टमाटर कहां और कैसे मिलेगा, आइए जानते हैं।
ये दो सहकारी संस्थाएं बेच रहीं सस्ता टमाटर
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (DOCA) ने सहकारी समितियों नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) को 15 अगस्त से टमाटर 50 रुपए प्रति किलो बेचने को कहा है। सरकार ने टमाटर के होलसेल रेट में आई कमी के चलते ये निर्देश दिए हैं। बता दें कि रिटेल में टमाटर के भाव अलग-अलग शहरों में अब भी 100 से लेकर 160 रुपए किलो तक हैं।
कहां-कहां 50 रुपए किलो मिलेगा टमाटर
NCCF और NAFED देश के अलग-अलग शहरों में रियायती दर पर टमाटर बेच रही है। इसमें दिल्ली-NCR के अलावा राजस्थान के (जयपुर,कोटा), उत्तरप्रदेश के (लखनऊ,कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी), बिहार के (पटना, मुजफ्फरपुर,आरा और बक्सर) शामिल हैं। इन सभी शहरों में 15 अगस्त से टमाटर 50 रुपए किलो मिलेगा।
14 जुलाई से सस्ते रेट में मिल रहा टमाटर
बता दें कि सरकार ने 14 जुलाई को टमाटर (Tomato Price) के बढ़ते दाम पर काबू पाने के लिए सहकारी संस्थाओं को सस्ती कीमत पर टमाटर बेचने के लिए कहा था। इसके तहत NCCF और NAFED को शुरुआत में 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचने के आदेश दिए गए थे। हालांकि, दो दिन बाद ही 16 जुलाई को सरकार ने इसे और सस्ता करते हुए 80 रुपए किलो कर दिया था। बाद में 20 जुलाई को एक बार फिर टमाटर के दाम घटाकर 70 रुपए प्रति किलो कर दिए गए थे। हालांकि, अब 15 अगस्त से इसमें सीधे 20 रुपए की कमी कर इसे 50 रुपए किलो बेचा जाएगा।
ये भी देखें :
टमाटर से भी सस्ते मिल रहे ये 10 शेयर, बना सकते हैं मालामाल
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News