क्या विदेश में इस्तेमाल कर सकते हैं अपना Debit Cards, जानें बेनिफिट्स और प्रकार

बिजनेस डेस्क : हर बैंक अपने कस्टमर्स को अकाउंट खुलवाने के साथ डेबिट कार्ड (Debit Cards) देते हैं। ये कार्ड्स अलग-अलग होते हैं, इनके कई बेनिफिट्स भी होते हैं। जरूरत के हिसाब से बैंक से कार्ड ले सकते हैं। यहां जानें डेबिट कार्ड के प्रकार और इनके फायदे…

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 12, 2023 4:17 AM IST

15
RuPay Debit Card

डोमेस्टिक लेनदेन और कैश निकालने में मुख्य तौर पर RuPay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल होता है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम इस तरह के डेबिट कार्ड जारी करता है। इससे आप ऑनलाइन और रिटेल शॉपिंग के साथ बिल पेमेंट करने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

25
MasterCard

अक्सर आप मास्‍टर कार्ड्स के बारें में सुनते होंगे। ये तीन तरह के होते हैं। 1. Standard Debit Card, 2. Enhanced Debit Card और 3. World Debit MasterCard...बैंक अकाउंट ओपन करवाने के साथ स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड दिए जाते हैं। इसका इस्तेमाल भी किसी भी देश में कर सकते हैं

35
Classic Debit Card

यह एक बेसिक डेबिट कार्ड होता है, जिस पर हर तरह ही कस्टमर सर्विसेस मिल जाती है। आप जब चाहें तब इस कार्ड को रिप्लेस करा सकते हैं। इसकी मदद से इमरजेंसी में एडवांस कैश भी बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं।

45
Platinum Card

पूरी दुनिया में इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कैश डिस्बर्समेंट, ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की कई सुविधाएं बैंक देते हैं। मेडिकल और लीगल रेफरल के साथ असिस्टेंस भी इन कार्ड्स पर मिलती हैं। कई तरह की डील, डिस्काउंट ऑफर और दूसरी सुविधाएं भी कस्टमर्स को दी जाती है।

55
Gold Visa Card

इन कार्ड्स से ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं। देश के बाहर कहीं भी इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरी दुनिया में इस कार्ड का डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर उपयोग कर सकते हैं। इसमें कई तरह के ऑफर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें

एक से अधिक Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान ! जानें एक्सपर्ट्स की सलाह

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos