सफर के दौरान बड़े काम आता है Travel Insurance, जानें 5 जबरदस्त फायदे...

बिजनेस डेस्क : कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का पास होना बेहद जरूरी है। इसके एक नहीं कई फायदे होते हैं। यह आपके ट्रिप को सुविधाजनक और सस्ता भी बनाता है। आइए जानते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस के 5 जबरदस्त फायदे...

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 10, 2023 11:55 AM IST
15
ट्रिप कैंसिलेशन

जब भी आप कोई ट्रिप प्लान करते हैं तो होटल, फ्लाइट या कई दूसरी चीजों की एडवांस बुकिंग करनी पड़ती है। ऐसे में अगर किसी मेडिकल इमरजेंसी, खराब मौसम या किसी दूसरी वजह से यात्रा कैंसिल (Trip Cancelation) करनी पड़ जाती है तो ट्रैवल इंश्योरेस कंपनी इसका भुगतान करती है।

25
मेडिकल इमरजेंसी

ट्रैवल इंश्योरेंस में सफर के दौरान किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी (Travel Emergency) शामिल होती है। इससे हॉस्पिटल का बिल, एम्बुलेंस चार्ज कवर हो सकता है। अगर सफर में किसी की मौत हो जाती है और उसके ट्रैवल इंश्योरेंस है तो सभी मेडिकल खर्च को ट्रैवल इंश्योरेंस में क्लेम कर सकते हैं।

35
सामान खोना

यात्रा के दौरान अक्सर सामान खोने की खबर मिल जाती है। अगर आप किसी ट्रिप पर निकल रहे हैं और आपका सामान गलती से खो (Baggage Lost) जाता है और आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस है तो आपके लिए यह चिंता की बात नहीं होगी, क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी में इसके लिए आप क्लेम कर सकते हैं।

45
फ्रॉड से सेफ्टी

कुछ ट्रैवल इंश्योरेंस ऐसे भी होते हैं, जिसमें यात्रा के दौरान पेमेंट कार्ड खोने या उसके चोरी होने पर भी कवरेज दी जाती है। सफर में ऐसी स्थिति होने पर इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम कर सकते हैं।

55
ट्रिप को आगे बढ़ाना

अगर आप फॉरेन ट्रिप पर जा रहे हैं या देश में ही कहीं यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो मेडिकल इमरजेंसी, प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य कारण से अगर वहां ज्यादा दिन तक रूकना पड़ा तो इस दौरान जो भी आपका खर्चा होगा, उसका ट्रैवल इंश्योरेंस में क्लेम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

संभलकर करें क्रेडिट कार्ड बिल को EMI में कंवर्ट, 5 बातों का रखें ध्यान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos