हर साल महंगी हो रही बच्चों की पढ़ाई, पैसों को लेकर इस तरह करें प्लान, नहीं करना पड़ेगा कॉम्प्रोमाइज

बिजनेस डेस्क : बैंक बाजार की स्टडी बताती है कि बच्चों की पढ़ाई तेजी से महंगी हो रही है। हर 6-7 साल में पढ़ाई का खर्च दोगुना हो जा रहा है। ऐसे में बच्चों को सही स्कूल-कॉलेज में पढ़ाने के लिए अच्छा बजट चाहिए। इसलिए आज से ही 7 तरह से प्लानिंग करें।

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 9, 2023 12:28 PM IST
17

सबसे पहले ये देख लें कि बच्चों की पढ़ाई के लिए कब-कब कितना पैसा चाहिए होगा। वह कितने साल में ग्रेजुएट होगा, कब पीजी करेगा। हायर एजुकेशन के लिए ही बड़ी सेविंग की जरूरत पड़ेगी। ये टाइम जितना लंबा होगा, उतना बेहतर होगा। जितनी जल्दी बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए सेविंग शुरू करेंगे, उतने ही अच्छे से प्लान बना पाएंगे।

27

बच्चों की पढ़ाई पर कुल खर्च का हिसाब लगाएं। ये इस पर निर्भर करता है कि आपका बच्चा किस फील्ड में पढ़ाई करना चाहता है। बच्चा पढ़ने बाहर जाएगा या आपको साथ ही रहेगा। कहीं विदेश में पढ़ाने का प्लान तो नहीं है। इसकी पहले ही प्लानिंग करनी होगी। हर साल बढ़ती महंगाई का कैलकुलेशन भी करना होगा।

37

जब भी प्लानिंग शुरू करें पहले चेक कर लें कि आपके पास कितना पैसा है और क्या-क्या जिम्मेदारियां। ये भी ध्यान में रखना होगा कि बच्चे की पढ़ाई के अलावा आपके और भी क्या-क्या फाइनेंशियल गोल्स हैं। हर फैक्टर्स को ध्यान में रखकर प्लानिंग करेंगे तो अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा।

47

एक बार जब सारी चीजें तय हो जाए तो ये देखें कि कितना पैसा सेव कर सकते हैं। रिस्क फ्री सेविंग चाहते हैं और लमसम अमाउंट जमा है तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स (Post Office Savings Schemes) में अपने पैसे जमा कर सकते हैं।

57

खुद के लिए भी एक अच्छा इंश्योरेंस लेकर रख लें। इस बात के लिए भी तैयार रहें कि अगर आपको कुछ हो गया तो उस स्थिति में भी बच्चे की पढ़ाई अच्छी तरह पूरी हो सके। इसके लिए एक अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान में निवेश करना बेहतर हो सकता है।

67

सिर्फ पैसे बचाना ही काफी नहीं है, उसे स्मार्टली इनवेस्ट करना भी जरूरी होता है, ताकि समय के साथ पैसे की वैल्यू बढ़ती जाए। इसके लिए सुरक्षित ऑप्शन में म्यूचुअल फंड्स हो सकते हैं। इनमें SIP या लमसम इनवेस्टमेंट कर अपने पैसे बचाने के साथ फंड बिल्ड कर सकते हैं।

77

अगर बेटी है तो पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे डालना अच्छा विकल्प है। ये पूरी तरह टैक्स फ्री स्कीम है। इसमें कैपिटल अप्रीसिएशन स्टेडी भी होता है। इस स्कीम में निवेश कर आप बेटी की पढ़ाई के लिए अच्छी खासी सेविंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 20 रुपए का इंश्योरेंस और फायदा लाखों का...गजब की सस्ती है यह स्कीम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos