सबसे पहले ये देख लें कि बच्चों की पढ़ाई के लिए कब-कब कितना पैसा चाहिए होगा। वह कितने साल में ग्रेजुएट होगा, कब पीजी करेगा। हायर एजुकेशन के लिए ही बड़ी सेविंग की जरूरत पड़ेगी। ये टाइम जितना लंबा होगा, उतना बेहतर होगा। जितनी जल्दी बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए सेविंग शुरू करेंगे, उतने ही अच्छे से प्लान बना पाएंगे।