सार

बेहद कम प्रीमियम पर इंश्‍योरेंस कवर का फायदा उठाना चाहते हैं तो एक सरकारी योजना काफी बेहतर है। अगर आपकी कमाई कम है और सस्ते प्रीमियम वाला कोई बीमा करवाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

बिजनेस डेस्क : आज करीब-करीब हर कोई बीमा (Insurance) ले रहा है। कई कंपनियां बीमा प्लान देती हैं तो सरकार की तरफ से भी कुछ जीवन बीमा पॉलिसी दी जाती है। इनमें से आप बेहद कम प्रीमियम पर इंश्‍योरेंस कवर का फायदा उठा सकते हैं। अगर आपकी कमाई कम है और सस्ते प्रीमियम वाला कोई बीमा करवाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) काफी अच्छी मानी जाती है। PMSBY बेहद सस्ती स्कीम है, जिसमें सिर्फ 20 रुपए डालकर आप 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस सस्ती और धांसू स्कीम के बारें में...

सिर्फ 20 रुपए में पाए PMSBY का लाभ

  • 18 से 70 साल की उम्र वाले कोई भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 20 रुपए है।
  • इस पॉलिसी का प्रीमियम सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है।
  • जब पॉलिसी खरीदी जाती है, तभी बैंक अकाउंट को PMSBY से लिंक करा दिया जाता है।
  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या विकलांग होने पर 2 लाख रुपए की रकम आश्रित को मिलती है।

पहले 12 रुपए था PMSBY का प्रीमियम

भारत सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की। इसमें दुर्घटना की स्थिति में दो लाख तक का कवर मिलता है। इसका फायदा पाने के लिए 1 जून 2022 से 20 रुपए का सालाना प्रीमियम है। 1 जून, 2022 से पहले यह बीमा सिर्फ 12 रुपये प्रीमियम का था। इस योजना का उद्देश्य देश की बड़ी आबादी जिनकी इनकम कम है, उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है।

20 रुपए वाली इस योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है

अगर आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो किसी भी बैंक शाखा में जाकर इस पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक मित्र घर-घर इस योजना को पहुंचा रहे हैं। बीमा एजेंट के जरिए भी आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां ये प्लान देती हैं।

इसे भी पढ़ें

क्या PF खाते से मिल सकता है लोन, जानें ऑनलाइन कैसे करें Apply