किसी रैंडम ऐप को अपने फोन पर लोकेशन, गैलरी, कॉन्टैक्ट जैसी चीजों का एक्सेस न दें। जिस ऐप से आप लोन ले रहे हैं, उसकी प्राइवेसी पॉलिसी कैसी है, इसे भी चेक करें। कई बार ऐसा भी होता है कि किसी दूसरी वेबसाइट पर कोई जानकारी हम सर्च करते हैं और उस तरह की सर्विस देने वाली दूसरी वेबसाइट्स से हमें कॉल आता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि पहली वेबसाइट हमारी डिटेल्स थर्ड पार्टी को दे देती है। इसके बाद थर्ड पार्टी दूसरी कंपनियों को हमारा डेटा बेच देती है। इसलिए प्राइवेसी पॉलिसी देखे बिना किसी भी ऐप को अपनी पर्सनल, फाइनेंशियल या कोई भी डिटेल्स शेयर न करें।