हम सभी के कुछ खर्चे बेहद जरूरी होते हैं, जिनके लिए पैसे खर्च करना आवश्यक ही होता है लेकिन कुछ शौक पूरे करने के लिए खर्चे किए जाते हैं, जिन्हें अवॉयड भी कर सकते हैं। इसलिए सैलरी आने से पहले ही अपना बजट बना लें और जरूरी खर्चों को प्रॉयोरिटी दें। मूवी, शॉपिंग या बाहर खाने का अलग बजट बनाएं और उतने ही पैसे खतर्च करें। इसके बाद जो पैसे बचे उसे सेविंग्स और इनवेस्टमेंट्स में डाल दें। इसके बाद बाकी खर्च को भी बजट में शामिल करें। कई लोग महीने के आखिरी में बचने वाले पैसों को सेविंग में डालते हैं। यह गलत तरीका है, क्योंकि पैसे अकाउंट में रहेंगे तो खर्च भी होते रहेंगे।