स्टॉक ब्रोकिंग सेक्टर में PhonePe की एंट्री, अब आसानी से खरीद और बेच पाएंगे शेयर

Published : Aug 30, 2023, 04:33 PM ISTUpdated : Aug 30, 2023, 04:44 PM IST
 PhonePe

सार

फोन पे यूजर्स अपने अकाउंट से ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। एक बार लॉगिन करने के बाद अपने ब्रोकिंग और डीमैट अकाउंट को एक्टिव कर KYC की प्रक्रिया पूरी कर स्टॉक खरीद और बेच सकेंगे।

बिजनेस डेस्क : अगर आप भी फोन पे चलाते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। डेकाकॉर्न फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी PhonePe से अब शेयर खरीद और बेच पाएंगे। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नई सर्विस शुरू की है। स्टॉक ब्रोकिंग सेक्टर में फोन पे ने अपना कदम रख दिया है। इसके लिए कंपनी ने नया ऐप शेयर (डॉट) मार्केट लॉन्च कर दिया है। फोन पे यूजर्स अपने अकाउंट से ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। एक बार लॉगिन करने के बाद अपने ब्रोकिंग और डीमैट अकाउंट को एक्टिव कर KYC की प्रक्रिया पूरी कर स्टॉक खरीद और बेच सकेंगे।

फोनपे शेयर और ETF के साथ स्टॉक मार्केट में शुरुआत

फोन पे फाउंडर और CEO समीर निगम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शेयर ब्रोकिंग सेक्टर में एंट्री के साथ कंपनी ने अपने फाइनेंशियल सर्विसेज पोर्टफोलियो को पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया, 'हमें एक ब्रांड के तौर पर शेयर मार्केट में एंट्री मिली है। कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ मार्केट में शुरुआत की है। धीरे-धीरे इसमें कई ऑप्शन जोड़े जाएंगे। दूसरे सेक्टर में भी कंपनी भविष्य में उतरेगी। बता दें कि अभी फोनपे भुगतान, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा सर्विसेज देती है।

फोनपे शेयर मार्केट ऐप पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

PhonePe की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, शेयर (डॉट) मार्केट एक स्केलेबल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है। मार्केट इंटेलिजेंस और रिसर्च बेस्ड वेल्थ बास्केट्स उपलब्ध करके डिस्काउंट ब्रोकिंग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। यह एक मोबाइल ऐप है, जो वेब प्लेटफॉर्म पर भी यूज किया जा सकेगा। रिटेल निवेशकों को स्टॉक खरीदने, इंट्रा डे ट्रेड करने के साथ क्यूरेटेड वेल् थबास्केट और म्यूचुअल फंड भी इस प्लेटफॉर्म से खरीद पाएंगे। फोनपे का नया प्लेटफ़ॉर्म शेयर मार्केट से जुड़े कई सेक्टर में यूजर्स को सर्विस उपलब्ध कराएगा।

इसे भी पढ़ें

क्या एक Credit Card से चुका सकते हैं दूसरा क्रेडिट कार्ड का बिल, जानें कैसे

 

PREV

Recommended Stories

हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स
तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका