इधर-उधर की जानकारी पर भरोसा करने के बाद शेयर मार्केट में पैसा लगाने से मुनाफा होने के चांसेस बहुत ही कम होते हैं। इसलिए एक्सपर्ट शेयर में पैसा लगाने के लिए सही समय का इंतजार करने की सलाह देते हैं।
बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में कई बार ऐसा होता है जब आप स्टॉक खरीदते हैं तो वह गिरने लगता है और जब बेचते हैं तो ऊपर जाने लगता है। हर इनवेस्टर के मन में ये सवाल आता है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि निवेशक को ये नहीं पता होता कि जिस कंपनी का शेयर वे खरीद रहे हैं, उनमें अंदर क्या चल रहा है? टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी न होने से उन्हें शेयर मार्केट समझ कम आता है। अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यहां जानिए क्या है शेयर खरीदने और बेचने का सही समय?
शेयर मार्केट में कितने तरह के इनवेस्टर होते हैं
1. स्मार्ट इनवेस्टर्स
ऐसे निवेशक जो सबसे पहले किसी शेयर में पैसा लगाते हैं। इन्हें स्मार्ट मनी कहा जाता है। किसी कंपनी के अंदर के लोग, जिन्हें किसी नए प्रोडक्ट के लॉन्च या किसी ऑर्डर की पहले से ही जानकारी हो जाती है। हेज फंड्स इनवेस्टर जिनके पास बेहतरीन संसाधन होते हैं जो बाहर बैठकर पहले ही जान जाते हैं कि कंपनी में क्या होने वाला है। एलिट इनवेस्टर जिन्हें टेक्निकल एनालिस्ट होते हैं। इन्हें चार्ट्स की समझ अच्छी होती है। किस शेयर में कब क्या होने वाला है, इसे पहले भांप लेते हैं। ऐसे में इन्हें पता होता है कि शेयर में पैसा कब लगाना है।
2. आम इनवेस्टर
अब बात आम इनवेस्टर की जो इन शेयरों में शुरुआती तेजी देखकर कर पैसा लगा देते हैं। चूंकि तब तक शेयर बहुत लोगों की नजर में नहीं आया होता है इसलिए इन्हें कुछ फायदा भी मिल जाता है। ये पूरी तरह इंडिपेडेंट इनवेस्टर होते हैं, जिन्हें मार्केट की ज्यादा नहीं लेकिन समझ अच्छी होती है। ये तभी शेयर में पैसा लगाते हैं, जब वो तेजी से ऊपर जाता रहा होता है।
3. छोटे निवेशक
तीसरा नंबर आता है खुदरा या छोटे निवेशक का, जो शेयर मार्केट में पैसा तो लगाते हैं लेकिन तब जब कोई शेयर अपने टॉप पर पहुंच गया होता है। ऐसे में इन्हें प्रॉफिट की गुंजाइश कम होती है।
जब आप शेयर खरीदते हैं तो ये क्यों गिरने लगता है
दरअसल, आम निवेशक न्यूज चैलन, न्यूज पेपर या कहीं इधर-उधर से जानकारी पाकर किसी शेयर में पैसा लगाते हैं। ये वही समय होता है, जब स्मार्ट मनी बनाने वाले प्रॉफिट कमाने का सोच चुके होते हैं। जब आप उनसे महंगे दाम पर शेयर खरीदते हैं तब अचानक से फर्स्ट और सेकेंड टियर वाले निवेशक शेयर अनलोड करने लगते हैं। अब शेयर बेचने वालों की संख्या ज्यादा और खरीदने वालों की कम हो जाती है। ऐसे में शेयरों की कीमत में काफी तेजी से गिरावट होती है और आपके शेयर खरीदते ही कीमतें नीचे आ जाती है।
शेयर मार्केट में आम निवेशक की सबसे बड़ी गलती
आम निवेशक मार्केट में गलत समय पर पैसा लगाते हैं। इसके बाद पैनिक होकर वहां से भागने लगते हैं। इससे कुछ समय के लिए शेयर में गिरावट हो हो सकती है लेकिन फिर एक बार उसी स्थिति में पहुंच जाती है, जहां शेयरों की संख्या कम और खरीदने वाले ज्यादा हो जाते हैं। इससे शेयर के दाम फिर से ऊपर भागने लगते हैं।
शेयर मार्केट में कब पैसा लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के सही समय का कोई फॉर्मूला नहीं है। इसकी जानकारी के लिए टेक्निकली बहुत मजबूत होना पड़ता है। टेक्निकल नॉलेज से ही आम शेयरधारक बाजार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है लेकिन आप हर बार फायदा न कमा पाए लेिकन टेक्निकली स्ट्रॉन्ग होने पर अधिकतम बार प्रॉफिट कमा सकते हैं।
नोट- शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। एशियानेट हिंदी न्यूज किसी तरह का सुझाव नहीं देता है। निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
Adani Sanghi Deal : अडानी की नई डील से निवेशकों की चांदी, ग्रुप को भी जबरदस्त प्रॉफिट