जमीन खरीदने से पहले इस तरह पता करें रजिस्ट्री असली है या नकली, इन बातों का रखें ध्यान

Published : Aug 22, 2023, 05:45 PM IST
land registry

सार

हमारे देश में जमीन या मकान या किसी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कानूनी प्रक्रिया है। इसी के आधार पर उसे खरीदा और बेचा जाता है। हालांकि, कई बार कुछ शातिर लोग जमीन खरीदने वाले की कम समझ का फायदा उठाकर नकली रजिस्ट्री करवा देते हैं, इसलिए सावधान रहना चाहिए।

बिजनेस डेस्क : आजकल जमीन, मकान या फ्लैट में इंवेस्टमेंट तेजी से हो रहा है। एक्सपर्ट इस निवेश को सबसे बेहतर बता रहे हैं। हालांकि, प्रॉपर्टी खरीदने के दौरान कई तरह के फर्जीवाड़े भी सामने आ रहे हैं। जमीन रजिस्ट्री से जुड़े घोटाले ही आए दिन सामने आ जाते हैं। ऐसे में प्रॉपर्टी खरीदते समय सावधान रहना चाहिए और कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए ताकि कोई शातिर बदमाश उसी जमीन की दोहरी रजिस्ट्री करवाकर ठगी न कर लें। इसके लिए आपको असली और नकली रजिस्ट्री के बीच फर्क समझ आना चाहिए। आइए जानते हैं असली और नकली रजिस्ट्री का पता लगाने का आसान तरीका...

इस तरह पता लगाएं रजिस्ट्री असली है या नकली

  • सिर्फ जमीन की रजिस्ट्री और खतौनी के दस्तावेज ही न देखें, क्योंकि इससे पता नहीं चल सकता कि जमीन बेचने वाले के पास उसका मालिकाना हक है या नहीं।
  • जमीन की रजिस्ट्री में धोखा न हो, इसलिए जमीन की नई और पुरानी रजिस्ट्री देखें।
  • जिस व्यक्ति से आप जमीन खरीद रहे हैं, उसने किसी और से जमीन खरीदी है तो क्या उसके पास जमीन की रजिस्ट्री कराने का कानूनी अधिकार है, इसका भी पता लगाएं।
  • खतौनी की जांच भी जरूर कराएं, जिसमें खतौनी में आदेश को देखना चाहिए।

जमीन की रजिस्ट्री कराते समय इन बातों का रखें ध्यान

कई बार ऐसा भी होता है कि वसीयत या डबल रजिस्ट्री का केस कोर्ट में चलता रहता है। इसलिए जब भी कोई जमीन खरीदने जाएं तो पहले ही पता लगा लें कि कहीं उस पर कोई केस तो नहीं चल रहा यानी केस पेंडिंग तो नहीं है। इसके साथ ही चकबंदी के अभिलेख 41 और 45 भी जरूर देखें। क्योंकि यह जमीन का सबसे महत्वपूर्ण अभिलेख होता है और इसी से पता चल जाता है कि वह जमीन किस कैटेगरी में आती है। कहीं ऐसा तो नहीं की सरकारी जमीन नहीं है या गलती से बेचने वाले के नाम तो नहीं आ गई है। चकबंदी के अभिलेख 41 और 45 से जमीन की वास्तविक स्थिति का पता चल जाता है कि जमीन किसकी है?

इसे भी पढ़ें

कंपनी हड़प ले ग्रेच्युटी का पैसा और देने से कर दे इनकार तो जानें क्या करें

 

 

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!