Zomato का एक और कीर्तिमान, अब Paytm के इस बिजनेस को खरीदा

ज़ोमैटो ने पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को 2048 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। इस अधिग्रहण से ज़ोमैटो की 'गोइंग आउट' नीति मजबूत होगी और पेटीएम को अपनी वित्तीय सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।

rohan salodkar | Published : Aug 22, 2024 5:19 AM IST

नई दिल्ली। Paytm के सबसे अधिक प्रॉफिट देने वाली कंपनियों में से एक एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को फूड डिलीवरी एप्लिकेशन Zomato खरीदने जा रहा है। 21 अगस्त को ज़ोमैटो ने इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की। उसके निदेशक मंडल ने पेटीएम के इस बिजनेस को एक्वायर करने पर मुहर लगाई। 2048 करोड़ रुपये में यह सौदा हो रहा है। इस अधिग्रहण के बाद जहां ज़ोमैटो की 'गोइंग आउट' नीति को और मजबूती मिलेगी, वहीं फिनटेक कंपनी पेटीएम को अपनी भुगतान और वित्तीय सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।

इस समझौते में सिनेमा, खेल और लाइव शो के लिए टिकटिंग बिजनेस शामिल है, जो कैशलेश, टेंशन फ्री आधार पर होगा। Zomato और One 97 Communications Ltd (OCL) दोनों के बोर्ड ने इस सौदे को मंजूरी दे दी है। इस समझौते के तहत, एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस की सभी सहायक कंपनियां अब ज़ोमैटो के अधीन आ जाएंगी। पेटीएम एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया है कि इसमें काम करने वाले मौजूदा 280 कर्मचारी भी ज़ोमैटो में शामिल होंगे।

Latest Videos

समझौते की शर्तों के तहत, मनोरंजन टिकटिंग सेवाएं 12 महीने के लिए पेटीएम ऐप पर उपलब्ध रहेंगी। ज़ोमैटो ने कहा है कि जब वह इन सर्विसेज को अपने प्लेटफॉर्म पर ला लेगा, तो यूजर को वहां रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

घाटे में चल रहे पेटीएम को खरीदेंगे अडानी? रिपोर्ट के बाद शेयर में 5% का उछाल!

पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग फिल्मों, खेलों और कार्यक्रमों की बुकिंग को कवर करता है। कंपनी ने कहा कि इस सेगमेंट ने 297 करोड़ का राजस्व और वित्त वर्ष 24 में 29 करोड़ ग्रोथ दर्ज की है। पेटीएम ने 2017 और 2018 में 268 करोड़ रुपये में इनसाइडर और टिकट न्यू वेबसाइटों का अधिग्रहण करके एंटरटेनमेंट टिकटिंग प्लेटफॉर्म में एंट्री किया था। ज़ोमैटो के एमडी और सीईओ दीपेन्द्र गोयल ने कहा कि एंटरटेनमेंट टिकटिंग के लिए ज़ोमैटो डिस्ट्रिक्ट नाम से एक नया ऐप लॉन्च किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल