अब छुट्टी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे रेल कर्मचारी, जानें पूरी प्रॉसेस

HRMS के अलग-अलग मोड्यूएल में ऑनलाइन रेलवे सुविधा पास का आवेदन कर ई-पास बनाना, पीएफ लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन और रिटायर्ड कर्मचारियों को पीपीओ ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।

बिजनेस डेस्क : रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी हैं। अब वे भी ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस फैसले से बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों को फायदा होगा। CEO और चेयरमैन रेलवे बोर्ड अनिल कुमार लाहोटी ने मंगलवार को ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) लीव मोड्यूएल की शुरुआत कर दी है। यह एक ऐप है, जिससे माध्यम से रेलकर्मी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवदेन (Railway Workers Online Leave) कर सकेंगे।

HRMS सर्विस क्या है

Latest Videos

डिजिटली ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम यानी HRMS सिस्टम से रेलकर्मियों की पूरी जानकारी दी जाएगी। इसमें नाम, पोस्ट, पीएफ नंबर, बिल यूनिट और फैमिली डिटेल्स होगी। इस मोबाइल ऐप में रेलकर्मी की सर्विस रिकॉर्ड फाइल भी डिजिटली होगी। इसमें ट्रांसफर, प्रमोशन और उन्हें जो अवॉर्ड मिला है, उसकी पूरी डिटेल्स उपलब्ध होगी। इससे कई सुविधाएं एक साथ उन्हें ऑनलाइन मिल जाएगी।

HRMS ऐप पर रेल कर्मचारियों के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं

एचआरएमएस के अलग-अलग मोड्यूएल में ऑनलाइन रेलवे सुविधा पास का आवेदन कर ई-पास बनाना, पीएफ लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन और रिटायर्ड कर्मचारियों को पीपीओ ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। अब इसका विस्तार करते हुए इसमें ऑनलाइन छुट्टी के आवेदन को भी शामिल कर दिया है। मतबल रेल कर्मचारी अब ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम लीव मोड्यूएल की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

HRMS लीव मोड्यूएल सिस्टम से क्या फायदा होगा

पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडल भोपाल, जबलपुर और कोटा में HRMS लीव मोड्यूएल की शुरुआत हो रही है। एचआरएमएस लीव मोड्यूएल सिस्टम के आने से रेलवे के काम में ट्रांसपरेंसी और विश्वनीयता बढ़ जाएगी। इसके साथ ही कोई काम काफी तेजी से होगा। अभी तक छुट्टी लेने या बाकी के काम के लिए रेलवे कर्मचारियों को काफी समय लगता था लेकिन अब नया मोड्यूल सिस्टम आने से उनका काम तेजी से और जल्दी संपन्न हो जाएगा। कर्मचारियों की इसी सुविधा को देखते हुए रेलवे ने नया सिस्टम लॉन्च किया है।

इसे भी पढ़ें

बिजनेस के लिए नहीं है फंड तो अपनाएं ये तरीका, तुरंत अप्रूव हो जाएगा लोन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh