Multibagger Stock: इस चवन्नी शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, महीनेभर में ढाई गुना बढ़ गई रकम

Published : Aug 01, 2023, 11:40 PM ISTUpdated : Aug 01, 2023, 11:45 PM IST
Multibagger stock

सार

शेयर बाजार इन दिनों सरपट भाग रहा है। बाजार की इस तेजी में कई चवन्नी शेयर भी खूब दौड़ रहे हैं। इन्हीं में से एक शेयर ऐसा भी है, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। की रकम को सिर्फ एक महीने में ही ढाई गुना तक बढ़ा दिया है।

Multibagger Stock: शेयर बाजार इन दिनों सरपट भाग रहा है। बाजार की इस तेजी में कई चवन्नी शेयर भी खूब दौड़ रहे हैं। इन्हीं में से एक शेयर ऐसा भी है, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। की रकम को सिर्फ एक महीने में ही ढाई गुना तक बढ़ा दिया है। इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स से जुड़ी इस कंपनी का नाम TIL Ltd है। इन्वेस्टर्स को उम्मीद है कि आने वाले समय में ये शेयर और अच्छा रिटर्न देगा।

महीने भर पहले महज 107 रुपए का था TIL का स्टॉक

किसी इन्वेस्टर ने अगर इस शेयर में एक महीने पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम ढाई लाख रुपए हो जाती। आज से एक महीने पहले इस शेयर की कीमत करीब 107 रुपये थी। हालांकि, अब ये शेयर 281 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर पर मंगलवार 1 अगस्त को अपर सर्किट लगा हुआ था।

52 वीक हाई पर चल रहा TIL का शेयर

TIL Limited का ये शेयर फिलहाल अपने 52 वीक हाई पर चल रहा है। मंगलवार को इसमें 13.40 प्रतिशत की तेजी रही और ये 281.65 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, इसके 52 वीक लो लेवल की बात करें तो ये 82 रुपए का है। TIL Limited का मार्केट कैप 282 करोड़ रुपए है।

Tanla Platforms के शेयर ने भी दिया अच्छा रिटर्न

टनला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Tanla Platforms Ltd) के शेयर ने भी अब तक निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। 10 साल पहले यानी जुलाई, 2013 में Tanla Platforms का शेयर सिर्फ 3 रुपए का था। तब से अब तक इसकी कीमत करीब 399 गुना बढ़ चुकी है। यानी इस शेयर में जिसने भी 2013 में 25000 रुपए का निवेश किया, उसका पैसा अब 99,75,000 रुपए हो चुका है। इस शेयर ने निवेशकों को 10 साल में करीब 399 गुना रिटर्न दिया है। टनला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का शेयर फिलहाल 1194 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 वीक हाई 1317 और लो लेवल 506 रुपए का है।

ये भी देखें : 

Multibagger Stock: इस शेयर में 25 हजार लगाने वाले बन गए करोड़पति, 10 साल में 399 गुना बढ़ गई कीमत

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें