Multibagger Stock: इस चवन्नी शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, महीनेभर में ढाई गुना बढ़ गई रकम

शेयर बाजार इन दिनों सरपट भाग रहा है। बाजार की इस तेजी में कई चवन्नी शेयर भी खूब दौड़ रहे हैं। इन्हीं में से एक शेयर ऐसा भी है, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। की रकम को सिर्फ एक महीने में ही ढाई गुना तक बढ़ा दिया है।

Multibagger Stock: शेयर बाजार इन दिनों सरपट भाग रहा है। बाजार की इस तेजी में कई चवन्नी शेयर भी खूब दौड़ रहे हैं। इन्हीं में से एक शेयर ऐसा भी है, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। की रकम को सिर्फ एक महीने में ही ढाई गुना तक बढ़ा दिया है। इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स से जुड़ी इस कंपनी का नाम TIL Ltd है। इन्वेस्टर्स को उम्मीद है कि आने वाले समय में ये शेयर और अच्छा रिटर्न देगा।

महीने भर पहले महज 107 रुपए का था TIL का स्टॉक

Latest Videos

किसी इन्वेस्टर ने अगर इस शेयर में एक महीने पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम ढाई लाख रुपए हो जाती। आज से एक महीने पहले इस शेयर की कीमत करीब 107 रुपये थी। हालांकि, अब ये शेयर 281 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर पर मंगलवार 1 अगस्त को अपर सर्किट लगा हुआ था।

52 वीक हाई पर चल रहा TIL का शेयर

TIL Limited का ये शेयर फिलहाल अपने 52 वीक हाई पर चल रहा है। मंगलवार को इसमें 13.40 प्रतिशत की तेजी रही और ये 281.65 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, इसके 52 वीक लो लेवल की बात करें तो ये 82 रुपए का है। TIL Limited का मार्केट कैप 282 करोड़ रुपए है।

Tanla Platforms के शेयर ने भी दिया अच्छा रिटर्न

टनला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Tanla Platforms Ltd) के शेयर ने भी अब तक निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। 10 साल पहले यानी जुलाई, 2013 में Tanla Platforms का शेयर सिर्फ 3 रुपए का था। तब से अब तक इसकी कीमत करीब 399 गुना बढ़ चुकी है। यानी इस शेयर में जिसने भी 2013 में 25000 रुपए का निवेश किया, उसका पैसा अब 99,75,000 रुपए हो चुका है। इस शेयर ने निवेशकों को 10 साल में करीब 399 गुना रिटर्न दिया है। टनला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का शेयर फिलहाल 1194 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 वीक हाई 1317 और लो लेवल 506 रुपए का है।

ये भी देखें : 

Multibagger Stock: इस शेयर में 25 हजार लगाने वाले बन गए करोड़पति, 10 साल में 399 गुना बढ़ गई कीमत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts