रवींद्रन का BYJU'S को बचाने लॉन्च किया 3.0 प्लान, जानें इसमें नया क्या

Published : May 09, 2024, 12:02 PM IST
byju's crisis

सार

एडुटेक फर्म बायजू ने अपने ऑफर्स में कीमतों में कटौती की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायजूस लर्निंग ऐप के लिए अब एनुअल मेंबरशिप फीस 12,000 रखा गया है। कंपनी ने सेल्स स्टाफ को हर सप्ताह होने वाले रेवेन्यू से जोड़ने वाली नई पॉलिसी लेकर आई है।

बिजनेस डेस्क. एडुटेक फर्म बायजू लगातार नकदी किल्लत से जूझ रही है। ऐसे में कंपनी ने अपने ऑफर्स में कीमतों में कटौती की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायजूस लर्निंग ऐप के लिए अब एनुअल मेंबरशिप फीस 12,000 रखा गया है। वहीं, पूरे साल की क्लासेस के लिए बायजूस क्लासेज और बायजूस ट्यूशन सेंटर्स की कीमत 24,000 रुपए और 36,000 रुपए रखी गई है।

रवींद्रन का बायजूस के लिए नया प्लान

एडुटेक कंपनी बायजूस के को-फाउंडर रवींद्रन ने कंपनी के लिए नया प्लान बनाया है। उन्होंने कंपनी के 1500 से ज्यादा सेल्स सहयोगियों और मैनेजर के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने टिकाऊ और स्केलेबल मॉडल की बात की थी। इसमें सेल्स टीम को मजबूत करने क्वालिटी एजुकेशन को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की बात की थी। इस साल उन्होंने 50,000 लोगों की मजबूत सेल्स टीम बनाने की बात की थी।

उन्होंने कहा कि बायजूस 3.0 को लागू किया जाएगा, जिससे कंपनी फिर से ट्रैक पर आएगी।

सेल्स को बढ़ावा मिलेगा

सेल्स का वेतन हर महीने 40 हजार रुपए होगा। अपने सेल्स के टारगेट को अचीव कर सेल्स पर्सन इतनी सैलरी के अलावा इंसेंटिव पा सकते है। इस नए मॉडल से कर्मचारी सीटीसी से ज्यादा सैलरी पा सकते है। यानी कि सेल्स स्टाफ को हर सप्ताह होने वाले रेवेन्यू से जोड़ने वाली नई पॉलिसी लेकर आई है। अब कंपनी सप्ताह के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाएगा।

रवींद्रन बोले- कंपनी की ताकत और एजुकेशन के क्वालिटी को समझें

बायजूस के को-फाउंडर रवींद्रन ने अपने सेल्स कर्मचारियों से कहा कि मैं चाहता हूं कि आप हमारे कंटेंट की क्वालिटी और हमारे ब्रांड की ताकत को समझें। आपका काम बेचना नहीं, बल्कि सलाह देना है। 

यह भी पढ़ें…

Sick Leave पर गए एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की छुट्टी, जानें मामला

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें