एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी के बाद 78 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा था। अपनी 7 मांगों को लेकर कर्मचारी मास सिक लिव पर चले गए थे। जिसके बाद अब कंपनी ने एक्शन लिया है।
बिजनेस डेस्क : 7 मांगों को लेकर छुट्टी पर गए एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। बिना किसी नोटिस के सामूहिक बीमारी (Sick Leave) का बहाना बनाकर जाने वाले कर्मचारियों पर नियम के उल्लंघन को लेकर एक्शन लिया गया है। सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। बता दें कि टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एक्सप्रेस के कई 100 से ज्यादा केबिन क्रू मेंबर्स को छुट्टी पर जाने से मंगलवार रात से एयरलाइन को फ्लाइट्स कैंसिल करना पड़ी। जिससे हजारों पैसेंजर्स को दिक्कतें हुई थी।
क्यों छुट्टी पर गए क्रू मेंबर्स
सीनियर केबिन क्रू मेंबर्स का ग्रुप एयर इंडिया एक्सप्रेस की ह्यूमन रिसोर्स (HR) पॉलिसी में बदलाव का विरोध करते हुए छुट्टी पर चला गया था। एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट के विलय को लेकर भी विरोध है, क्योंकि इसे लेकर एयरलाइन में केबिन क्रू की हायरिंग चल रही है। क्रू मेंबर्स की नाराजगी भी यही है।
नियमों का उल्लंघन करने पर गिरी गाज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छुट्टी पर जाने वाले केबिन क्रू मेंबर्स को ईमेल कर टर्मिनेशन की जानकारी दी है। ईमेल में कहा है कि क्रू मेंबर्स बिना किसी कारण जानबूझकर काम पर नहीं आए, इसका कोई खास नजर नहीं आया। इतने बड़े स्तर पर नियमों का उल्लंघन है। छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारियों ने 'एअर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड एंप्लॉय सर्विस रूल्स' का उल्लंघन किया है।
'बिना कारण गैरहाजिर रहे क्रू मेंबर्स'
एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि 'क्रू मेंबर्स का रोस्टर मंगलवार को ही तय किया गया था लेकिन आखिरी समय में शेड्यूलिंग टीम को बताया गया कि सभी बीमार हैं। इतनी बड़ी संख्या में बीमारी का बहाना बनाकर सिक लीव लेना और ड्यूटी पर न आने का कोई ठोस कारण नहीं है। इसकी वजह से फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा है। जिसकी वजह से पूरा शेड्यूल बिगड़ गया है। जो पैसेंजर के लिए परेशानी का कारण बना है। क्रू मेंबर्स की हरकत दिखाती है कि वे ऑपरेशन और सर्विस बाधित करना चाहते थे।'
इसे भी पढ़ें
इन 7 मांगों के चलते Sick Leave पर गए Air India के 300 कर्मचारी