बायजू के कर्मचारियों को जुलाई की सैलरी अब तक नहीं मिली है। CEO बायजू रविंद्रन ने बताया कि कंपनी के बैंक अकाउंट उनके कंट्रोल में नहीं हैं, जिसके कारण सैलरी का भुगतान अटक गया है।
बिजनेस डेस्क : कई महीनो से लेट सैलरी पर गुजारा कर रहे बायजू (Byju) के कर्मचारियों के सामने अब नईं मुसीबत आ गई है. उन्हें जुलाई की सैलरी अब तक नहीं मिल पाई है. CEO बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। कर्मचारियों को एक लेटर भेजकर उन्होंने कहा कि कंपनी के बैंक अकाउंट उनके कंट्रोल में नहीं है. ऐसे में इस बार भी सैलरी की कोई भी उम्मीद नहीं है।
बायजू क्यों नहीं दे पा रही सैलरी
कुछ समय पहले ही बायजू को BCCI केस में नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने पैसा चुकाने की मंजूरी दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ग्लास ट्रस्ट कंपनी (Glas Trust Company) की याचिका के बाद इस पर रोक लगा दी। बायजू की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न (Think and Learn) में अभी तक कर्मचारियों को जुलाई की सैलरी नहीं मिली है। मंगलवार को कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि NCLAT के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक की वजह से सैलरी की समस्या आ गई है।
CEO रविंद्रन ने ईमेल में क्या लिखा
बायजू रविंद्रन ने अपने सभी कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा- 'कानूनी चुनौतियों की वजह से कंपनी का रिकवरी पीरियड लंबा होता जा रहा है। दो साल से हम इन झंझटों में फंसे हैं। मैं आपको लेकर काफी चिंतित हूं। जुलाई महीने के लिए आपकी सैलरी अभी तक जमा नहीं कर पाया हूं। BCCI से विवाद की वजह से हमें दिक्कतें हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद बैंक अकाउंट हमारे कंट्रोल में न होने से परेशानी बढ़ गई है।'
Byju में कब आएगी सैलरी
बायजू रविंद्रन ने ईमेल में आगे लिखा- 'अभी हम सैलरी देने के लिए और पैसा जुटाने में पूरी तरह असमर्थ हैं। पिछले कई महीनों में आपकी सैलरी दी है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही बैंक अकाउंट का कंट्रोल हमें मिलता है, उसी समय आपकी सैलरी दे दी जाएगी। आपकी सैलरी देने के लिए हम पर्सनल लोन लेने के लिए भी तैयार हैं। बीसीसीआई को 158 करोड़ रुपए का पेमेंट भी मैं अपने ही पैसों से कर रहा था।'
इसे भी पढ़ें
क्या डिफेंस स्टॉक्स का बुरा वक्त शुरू हो गया है, एक दिन में 9% तक टूटे कई शेयर
ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को A+