सार

बजट के बाद से डिफेंस स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, गार्डन रिच शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ब्रोकरेज हाउस ने भी कई स्टॉक्स के टारगेट प्राइस घटा दिए हैं।

Defense Stock Crash: बजट से पहले तक डिफेंस स्टॉक्स ने निवेशकों को जमकर मालामाल किया लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से इनमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। 20 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी के बावजूद डिफेंस स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा गिरावट मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, गार्डन रिच शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में दिखी।

एक ही दिन में 9 फीसदी लुढ़का मझगांव शिपबिल्डर्स का शेयर

20 अगस्त को मझगांव शिपबिल्डर्स का शेयर 9 फीसदी टूट गया। 425 रुपए की गिरावट के साथ शेयर 4299.55 रुपये पर क्लोज हुआ। हालांकि, एक समय स्टॉक 4702 रुपए के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में हुई जमकर मुनाफावसूली के चलते शेयर दिन के लो लेवल के करीब बंद हुआ।

7.50 प्रतिशत टूटा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर

इसी तरह, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर में भी में 7.58 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और स्टॉक 145 रुपए टूटकर 1776.05 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे के दौरान एक समय ये शेयर 1917.95 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, मुनाफावसूली के चलते ये भी दिन के निचले स्तर के करीब ही क्लोज हुआ। पिछले एक हफ्ते में इस सटक में 11 प्रतिशत और एक महीने में 28 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

कोचीन शिपयार्ड में भी भारी गिरावट

इसी तरह, कोचीन शिपयार्ड के शेयर में भी 3.76 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। शेयर 81 रुपए टूटकर 2074.40 रुपए पर क्लोज हुआ। स्टॉक एक वक्त 2158 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में अपने दिनभर के निचले स्तर के करीब ही बंद हुआ।

ब्रोकरेज हाउस ने घटाए कई स्टॉक्स के टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 515 रुपये कर दिया है। ये टारगेट 20 अगस्त को क्लोज हुए प्राइस से लगभग 70 प्रतिशत कम है। बता दें कि गार्डन रीच का स्टॉक अपने ऑलटाइम हाई से 36 प्रतिशत, जबकि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 27 फीसदी तक नीचे आ चुका है। मझगांव डॉक का टारगेट प्राइस भी 1165 रुपये कर दिया है, जो कि मंगलवार को क्लोज हुए प्राइस से करीब 75% कम है।

ये भी देखें : 

21 अगस्त को खुल रहा ओरिएंट टेक्नोलॉजी का IPO, जानें प्राइस बैंड