सार
इस हफ्ते कई आईपीओ बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं। इनमें से एक है ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ। ये आईपीओ 21 से 23 अगस्त के बीच खुला रहेगा।
Orient Technologies Ltd IPO: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 21 अगस्त को खुलने जा रहा है। ये आईपीओ 23 अगस्त तक खुला रहेगा। यानी निवेशक इसमें 3 दिन बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ का साइज 214.76 करोड़ रुपए है। इस इश्यू के तहत कंपनी कुल 10,425,243 शेयर जारी करेगी। इनमें 120 करोड़ रुपए के 5,825,243 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत 94.76 करोड़ रुपए के 46 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी।
कितना है Orient Technologies IPO का प्राइस बैंड
कंपनी ने Orient Technologies के IPO का प्राइस बैंड 195 से 206 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 72 शेयरों का है। अगर कोई रिटेल निवेशक एक लॉट के लिए बोली लगाता है तो उसे अपर प्राइस बैंड 206 रुपए के हिसाब से 14,832 रुपए का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 936 शेयर्स के लिए ही बोली लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,92,816 रुपए का निवेश करना होगा।
जानें किस कैटेगरी के लिए IPO का कितना हिस्सा रिजर्व
Orient Technologies आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है। वहीं, 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
Orient Technologies के आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 26 अगस्त को होगा। वहीं, निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 27 अगस्त तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। जिन निवेशकों को शेयर का अलॉटमेंट नहीं मिलेगा, उनके डीमैट खातों में इसी दिन पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
कब होगी Orient Technologies के आईपीओ की लिस्टिंग
Orient Technologies के आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर एक साथ 28 अगस्त को होगी। बता दें कि लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 56 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी अभी के हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 262 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि, निवेश से पहले ग्रे मार्केट पर भरोसा करने से कहीं ज्यादा बेहतर कंपनी के फंडामेंटल्स को देखना होता है।
ये भी देखें :
हर शेयर पर 19 रुपए का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, एक साल में दिया 63% रिटर्न